नकबजनी गैंग का 5वां बदमाश गिरफ्तार: 40 लाख के जेवरात बरामद, रैकी कर सूने मकानों को करते थे टारगेट, 3 साल में नोखा में दर्जन से अधिक चोरी क़बूली, दो स्थानों पर हुई चोरी का सामान बरामद

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा पुलिस ने रात्रि के समय सूने मकानों की रैकी कर चोरी व नकबजनी करने वाली गैंग का एक और सदस्य मदनमोहन टाक को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। मदनमोहन टाक ने आठ माह पूर्व अपनी गैंग के साथियों के साथ नोखा में जैन चौक के पास सोनी के मकान में घुसकर लाखों रुपए के गहने व जेवरात चोरी किए थे। नकबजनी के अब तक पांच आरोपी को गिरफ्तार किया जा चूका है। वहीं पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शिवपुरी से 550 ग्राम सोने के आभूषण व साढे तीन किलो चांदी के आभूषण बरामद किए। वहीं आरोपी महावीर भार्गव, सुरेशसिंह उर्फ सूर्या व रामदयाल सोनी से 125 ग्राम सोने के आभूषण व चांदी के सिक्के व 40 हजार रुपए नगद बरामद किए है। नकबजनी गैंग के साथियों ने पिछले करीब तीन साल में नोखा में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें करना स्वीकार की है। आरोपियों से चोरी की ओर भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। बरामद किए गए सोने के आभूषण की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है।nnथानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा में हुई चोरी की घटनों को गंभीरता से लेते हुए थानास्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम ने करीब आठ माह पूर्व देवकिशन सोनी के मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर एक आरोपी नत्थूसर गेट बीकानेर निवासी शिवपुरी पुरी गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिवगिरी से प्रकरण में चोरी किए गए लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने जेवरात बरामद किए गए। चोरी की वारदात में शामिल आरोपी गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर व हाल निवासी नोखा मदनमोहन टाक को गिरफ्तार किया गया।। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई राजूराम, सौभाग्यसिंह, हैड कानि सुरेश कुमार, कानि कैलाश बिश्नोई, बलवीर, डीआर गणेशाराम नोखा, साइबर सैल बीकानेर के दीपक यादव शामिल रहे।nnअब तक गैंग के पांच सदस्य हो चुके है गिरफ्तारnnनकबजनी गैंग के पांच आरोपी महावीर भार्गव, सुरेशसिंह उर्फ सूर्या, रामदयाल सोनी, शिवपुरी व मदन मोहन टाक को दो अलग अलग प्रकरणों में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। नकबजन महावीर भार्गव व सुरेशसिंह उर्फ सूर्या दिन के समय कस्बा नोखा में गली-गली घुमकर बंद मकानों की रैकी करते हैं। किसी के परिवार में मौत होने, रिश्तेदारी में शादी विवाह होने व किसी परिवार के नोखा से बाहर जाने की जानकारी प्राप्त कर मकानों की रैकी करते हैं तथा रात के समय अपने अन्य साथियों के साथ मकानों के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर ले जाते हैं तथा माल का बंटवारा कर अलग अलग हो जाते हैं। बाद में दिन के समय वापस चोरी किए गए मकानों के आस-पास जाकर जानकारी करते हैं कि मकान मालिक वापस आए या नहीं आए।nnनोखा में ऐसे काफी मकान हैं जिनके मालिक व्यापार के सिलसिले में राजस्थान से बाहर रहते हैं। आरोपी ऐसे मकानों पर नजर रखते हैं तथा रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। गैंग के अब तक गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले करीब ढाई-तीन साल में नोखा में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया हैं। वारदात के खुलासे में एसआई भोलाराम व कानि कैलाश बिश्नोई की विशेष भूमिका रही।nnकरीब 40 लाख के जेवरात बरामदnnआरोपी महावीर भार्गव, सुरेशसिंह व सूर्या व रामदयाल सोनी से अगुणाबास नोखा निवासी चम्पालाल लाहोटी के मकान से चोरी किए गए 125 ग्राम सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के व 40 हजार रुपए बरामद किए गए। वहीं आरोपी शिवपुरी से नोखा के वार्ड नंबर 12 निवासी देवकिशन सोनी के मकान से चोरी किए गए करीब 550 ग्राम सोने के आभूषण व करीब साढे तीन किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page