जोधपुर में एडवोकेट की हत्या का मामला: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, नोखा बार एसोसिएशन ने SDM को दिया ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ जोधपुर में एडवोकेट जुगलराज चौहान की हत्या के विरोध में बुधवार को नोखा बार एसोसिएशन के वकीलों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।nज्ञापन में वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष मांगेराम डूडी, गोपाल कृष्ण गौड़, रामप्रताप बिश्नोई, अनोपसिंह राठौड़, विष्णु भगवान पुनिया, चुन्नीलाल बरोड़, ओमप्रकाश विश्नोई, मनोज भार्गव, पप्पू खां, पुरखाराम महिया, दुर्गा प्रसाद कौशिक, पदमाराम परिहार, टीकम सिंह, सीताराम बिश्नोई, लखन चौहान, मनोज डूडी, दीपक शर्मा, महेंद्र बिश्नोई, राजकुमार शर्मा मौजूद रहे।