नोखा विधायक का गुवाहाटी में किया शानदार स्वागत:- मारवाड़ी हेल्प सेंटर की स्थापना को लेकर की चर्चा, लोगों ने जताया आभार
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। आसाम प्रवास के दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का गुवाहाटी में गुरुवार रात को नोखा नागरिक परिषद द्वारा जोरदार स्वागत कार्यक्रम रखा गया। अपने सम्मान से गदगद बिहारीलाल ने प्रवासी भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका पुरुषार्थ मुझे ही नहीं बल्कि समूचे नोखा को गौरवान्वित करता है आपने कड़ी चुनौतियों के बीच अपना व्यापार-व्यवसाय बढ़ाकर जो मुकाम हासिल किया है, यह सदैव वंदनीय है।
n
बिश्नोई ने कहा कि भले ही आप दूर दिसावर में रहते होंगे, किंतु हम नोखा वासियों के लिए आपने विभिन्न सामाजिक सरोकारों के माध्यम से जो बेजोड़ रिश्ता कायम किया है, उसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। बिश्नोई ने कहा कि यद्यपि स्थितियां बहुत तेजी से बदलने लगी है, किंतु अभी भी कभी-कभार विपरीत हालात उत्पन्न हो ही जाते हैं, ऐसी जटिलताओं से निपटने के लिए हर प्रदेश की राजधानी में मारवाड़ी हेल्प सेंटर की स्थापना के लिए हम निरंतर आवाज बुलंद कर रहे हैं तथा उम्मीद है कि आज नहीं तो कल हम अवश्य सफल होंगे। लोगों ने विधायक की बात पर प्रसन्नता प्रकट की तथा कोरोना काल मे उनके योगदान की प्रशंसा की।
n
कार्यक्रम में रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि सहित नोखा नागरिक परिषद अध्यक्ष निर्मल पींचा, उपाध्यक्ष कमल बैद, मंत्री अशोक लुनावत, पदम गोलछा, भवरलाल डागा, भवानी शंकर राठी, कन्हैया लाल पींचा, मनोज बैद उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन महावीर चाण्डक ने किया।