ब्लॉक स्तरीय महिला-बालिका सम्मान समारोह: 26 गांवों की 110 महिलाओं ने भाग लिया, हिम्मत और हौसलें के साथ आगे बढने की दी प्रेरणा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ उरमूल ज्योति संस्थान द्वारा संचालिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय महिला और बालिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक कमला गोदारा ने बताया कि नोखा तहसील की 26 गांव की 110 महिलाओं और छात्राओं ने भाग लिया।nnकार्यशाला में महिलाओं और छात्राओं के हक और अधिकार पर विस्तार से चर्चा की। गांव से आई महिलाओं ने अपने अनुभव बताए और इस अवसर पर पिछले कई वर्षों से महिलाओं, बच्चों, बालिकाओं के हक और अधिकार पर अच्छा काम करने वाली महिलाओं को उरमूल ज्योति संस्थान द्वारा सम्मानित और बोर्ड सदस्यों द्वारा शॉल और यादगार चिह्न देकर विशेष प्रोत्साहित किया।nnविशेष प्रोत्साहन पाने में टीचर किरण बाला बिलनियासर, बसंती खत्री चरकड़ा, विनिता, जागरूक महिला में बालीदेवी रायसर, शांतिदेवी दावा, भगवती देवी उदासर को प्रोत्साहित किया गया। संस्थान कार्यकर्ता सुनीता व मघाराम ने सरकार द्वारा संचालित महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की सरकारी योजना की जानकारियां दी।nnकौशल शिविर में हाथ का हुनर सीखी 5 छात्राओं को सिलाई मशीन दी गई। ग्रामीण स्वरोजगार फैलोशिप दो महिलाओं को एक सिलाई मशीन, मनिहारी सामान, कॉसमेटिक समान, रेडीमेंट सामान दिया, जो एक दुकान के माध्यम से सिलाई करके आर्थिक उपार्जन करेगी। सम्मानित बोर्ड सदस्यों ने महिलाओं को आगे बढने की हिम्मत दी।nnपदमदान बीकासर ने बताया कि बच्चों की पहली गुरु मां होती है। संस्कार घर परिवार से आते है और घर परिवार की जिम्मेदारी नारी की होती है। संस्थान सचिव चेतनराम गोदारा ने सुखी रहने के गुर बताए। सादा जीवन अपनाना संयुक्त परिवार में रहना, प्रकृति के साथ नजदीकियां रखता है वहीं सुखी है। मोबाइल की उपयोगिता और अनुपयोगिता की जानकारी दी।