नोखा में ब्लॉक मीटिंग का आयोजन: चिरंजीवी योजना से लोगों को जोड़ने का आह्लान, कहा-योजना से ना रहे कोई वंचित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा में बाबा छोटूनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के बैठक हॉल में उपखण्ड अधिकारी कल्पित शिवराण की अध्यक्षता में ब्लॉक मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक से वंचित परिवारों को जोड़ते हुए शत प्रतिशत परिवारों को चिरंजीवी परिवार बनाने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया।
nn
n
n
साथ ही पीएमजेवाई आयुष्मान भारत के तहत चिरंजीवी कार्ड की ऑनलाइन ई-केवाईसी बढ़ाने के लिए कहा। इसके तहत फील्ड कार्यकर्ता जिसमें सीएचओ, प्रसाविका को विशेष निर्देश दिए गए। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश गहलोत ने कहा की प्रत्येक गांव में कोई भी पात्र परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित नही रहना चाहिए। उन्होंने ऐसे सभी वंचित परिवारों का चिन्हीकरण कर उन्हें स्वास्थ्य बीमा करवाने के लिए प्रेरित कर उनका शत-प्रतिशत बीमा करवाने के निर्देश सभी फील्ड कार्मिकों को दिए।
n
खंड कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश रंगा द्वारा एनसीडी, एएनसी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, पुकार सहित सभी विभागीय और राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए वीएचएससी व शिशु म्रत्यु के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में खंड लेखा प्रबन्धक अश्वनी व्यास, सभी चिकित्साधिकारी प्रभारी, बीएनओ, सीएचओ, पीएचएस, एएनएम सहित फील्ड कार्मिक उपस्थित रहे।