प्रशिक्षण लेकर वापस लौटे आपदा मित्र: नोखा गवर्नमेंट कॉलेज से 12 छात्रों ने लिया था भाग, वापस आने पर किया सम्मान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ राजकीय मांगीलाल बागड़ी पीजी कॉलेज परिवार के सदस्यों के द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण 2023 सफलतापूर्वक पूर्ण कर लौटे आपदा मित्रों का स्वागत व सम्मान किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रकाश चंद्र आचार्य ने बताया कि बीकानेर संभाग के 300 स्टूडेंट्स के लिए यह प्रशिक्षण नोडल प्रशिक्षण संस्थान पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केंद्र राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर में 10 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक आयोजित हुआ था। जिसमें इस कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस व स्काउट के चुनिंदा 12 छात्रों ने भाग लिया।n
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान कॉलेज के एनसीसी कैडेट राकेश राहड ने द्वितीय व एनएसएस स्वयंसेवक राधेकिशन भाम्भू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। आपदा मित्र हरिकिशन जाट ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी तथा अन्य आपदा मित्रों की सहायता से आग लगने पर किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है तथा किसी को अचानक हार्ट अटैक आ जाने पर किस प्रकार सीपीआर देना चाहिए। साथ ही सीपीआर का डेमोस्ट्रेशन दिया।
n
आपदा मित्रों के इस स्वागत व सम्मान कार्यक्रम में डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. रामकिशन चौधरी, डॉ. मुकेश शर्मा, विशाल कुमार सगतानी, सुमन कविया, सुमित्रा देवल, दीपा भाटी और कादंबरी व्यास आदि स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।