गंगा गौशाला की कार्यकारिणी की बैठक:पक्षी घर और चुग्गा घर का प्रस्ताव पास, डागा बने गोशाला के मंत्री
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। श्री गंगा गोशाला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को संरक्षक केशरीचंद गोलछा और श्रीनिवास झंवर की मौजूदगी में हुई। गोशाला अध्यक्ष निर्मल भूरा की अध्यक्षता में सदस्य राजेंद्र सिंह राठौड़ ने पिछली बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
n
इस दौरान गोशाला मंत्री भंवर लाल राठी के निधन पर शोक जताया। वक्ताओं ने राठी द्वारा गौशाल हित में किए गए काम और सहयोग की प्रशंसा की। इसके बाद कमल किशोर डागा का नाम गोशाला मंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया। जिसे कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। दुलीचंद चौरड़िया परिवार द्वारा 5.21 लाख और 3.60 लाख की लागत से पक्षी घर और चुग्गा घर निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे भी पारित किया गया। साथ ही चुन्नीलाल-रामचंद्र झंवर परिवार द्वारा नोखागांव में गोशाला के लिए चारा गोदाम बनवाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सतीश झंवर ने बताया कि नोखा खेत में पक्षी और चुग्गा निर्माण कार्य की शुरुआत 9 मार्च को की जाएगी।
n
बैठक में गोशाला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष बनवारी लाल डेलू , दुलीचंद चौरड़िया, कन्हैया लाल करवा, सदस्य इंद्रचंद मोदी, मूलचंद मारु, बजरंग लाल पालीवाल, राधेश्याम मल, घनश्याम भट्टड़, लक्ष्मीनारायण पारख, पार्षद राधेश्याम लखोखिया, कमल किशोर डागा कन्हैयालाल तापड़िया, कमल किशोर चांडक, मालचंद राठी मौजूद रहे।