नकबजनी की वारदात में दो आरोपी गिरफ्तार: हिम्मटसर में ज्वैलर्स की दुकान में की चोरी के मामले में दबोचा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नकबजनी की वारदात में 7 महीने से वांटेड दो व्यक्तियों को नोखा पुलिस ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप के विरूद्ध पूर्व में लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, आबकारी एक्ट, आर्मस एक्ट सहित 22 प्रकरण व आरोपी अनिल के खिलाफ पूर्व में नकबजनी व मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं।nमामले में एक आरोपी विरेन्द्रसिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चूका है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 09 अगस्त 2022 को हिम्मटसर निवासी श्यामसुन्दर सोनी ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि हिम्मटसर में उसकी गांव में बालाजी ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दूकान है 08 अगस्त 2022 को उसकी दूकान के शटर तोड कर दूकान में से चांदी गहने, सोने के गहने व तीन हजार रुपए नकद जो कि तीन अज्ञात शख्स द्वारा मुंह पर गमछा बांध कर बिना नंबर की पिकअप गाडी से दूकान में स्थित काउण्टर जिसमें जेवरात व रूपये रखे थे को चुरा कर ले गये।
n
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करने के लिए निर्देशित किया। मामले में आरोपी चुरू हमीरवास थ्रपाली निवासी संदीप थ्रिपाली व झुझुनु के झेरली निवासी अनिल कुमार करीब सात माह से वांछित चल रहे थे। शुक्रवार रात को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों से मामले में माल की बरामदगी के लिए पीसी रिमाण्ड लिया है।
n
आरोपी संदीप कुमार थ्रिपाली आले दर्जे का नकबजन हैं जिसके विरूद्ध पूर्व से लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित 22 प्रकरण विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं तथा आरोपी अनिल कुमार झेरली के विरूद्ध पूर्व से नकबजनी के दो प्रकरण व मारपीट का एक प्रकरण दर्ज हैं। मामले में एक आरोपी झेरली पिलानी निवासी विरेन्द्रसिंह हाल चक 5 केजेडी खाजुवाला को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चूका है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई गोविन्दसिंह, हैड कानि बलवानसिंह, कानि कैलाश, गणेश गुर्जर, जितेन्द्र, कृष्णकुमार शामिल रहे।