सैनिकों का विश्राम गृह निर्माण कराने वाली प्रदेश की प्रथम नगरपालिका नोखा:- ठेकेदार सीताराम देहड़ू हुए सम्मानित
nnनोखा टाईम्स न्यूज नोखा।। नगरपालिका की ओर से नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह का उद्घाटन द्वारिका कॉलोनी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल थे। अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैया लाल झंवर ने की। इस अवसर पर अतिथियों नविर्मित सैनिक विश्राम गृह का निर्माण करने वाले ठेकेदार सीताराम देहडू का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी कर्नल दिलीप सिंह शेखावत, कर्नल शिशुपाल सिंह, कर्नल हेमसिंह शेखावत, कर्नल मोहन सिंह, कर्नल भंवरसिंह, कैप्टन मालचंद बिश्नोई, कैप्टन नरपत सिंह, गोपाल बिश्नोई, हजारीदान चारण व जेठाराम गोदारा पांचू आदि उपस्थित रहे।nnसमारोह में कर्नल मानवेंद्र सिंह ने कहा कि तहसील एवं नगरपालिका स्तर पर सैनिकों के सम्मान में ऐसा विश्राम गृह का निर्माण कराने वाली प्रदेश की प्रथम नगरपालिका नोखा है। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे पवित्र संस्था सेनानी है। उनका जितना सम्मान किया जाए, वह कम होगा। उन्होंने सैनिक विश्राम गृह में वीरांगनाओं के लिए अलग से ठहरने की व्यवस्था करने के लिए सांसद को पत्र लिखकर सांसद निधि से निर्माण कार्य कराने की बात कही। इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता झंवर ने कहा कि नगरपालिका सक्षम है। यह व्यवस्था भी शीघ्र करवा दी जाएगी। झंवर ने शहीदों, पूर्व सैनिकों के सम्मान में विचार रखे। इससे पूर्व अतिथियों का पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, ईओ नरेंद्र बापेड़िया ने माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।nnशहीद परिजनों और पूर्व सैनिकों का सम्मानnnकार्यक्रम में नोखा तहसील के शहीद सैनिकों के परिजनों, वीरागंनाओं, पूर्व सैनिकों और सेना में तैनात सैनिकों का पालिका की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्षद डॉ. सीताराम पंचारिया, देवकिशन जोशी, अशोक सुथार, प्रताप सियाग, धनाराम लखारा, देवकिशन चांडक, प्रमोद पंचारिया, सद्दाम हुसैन, जेठाराम कुमावत, अंकित तोषनीवाल, जगदीश मांझू, रामगोपाल भाम्भू, लक्ष्मीदेवी राजपुरोहित सहित वीरांगना, शहीद परिजन, पूर्व व वर्तमान सैनिक और प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।nn10.16 लाख से बना सैनिक विश्राम गृहnnसमारोह में पालिकाध्यक्ष झंवर ने बताया कि नगरपालिका की ओर से 10.16 लाख की लागत से पूर्व सैनिकों के लिए सुविधायुक्त सैनिक विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों व अधिकारियों ने सैनिकों को सम्मान प्रदान करने के लिए पालिका क्षेत्र में वॉर मेमोरियल का निर्माण कराने की मांग रखी। इस पर पालिका अध्यक्ष झंवर ने पार्षदों के साथ विचार-विमर्श कर जगह का चिन्हिकरण कर वॉर मेमोरियल का निर्माण कराने की घोषणा की।nn