शहादत दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन:एक से बढ़कर एक कविताओं की दी प्रस्तुति, श्रोताओं में देशभक्ति की जगाई भावना
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। अमर शहीद जगदीश बिश्नोई के छठे शहादत दिवस पर शनिवार रात को स्थानीय बाबा छोटूनाथ स्कूल के मैदान में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें रात्रि 3 बजे तक राष्ट्रीय कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।n
कविता के माध्यम से श्रोताओं में देशभक्ति की भावना जगाई
n
कार्यक्रम का आगाज शहीद जगदीश बिश्नोई की प्रतिमा पर शहीद की मां चावलीदेवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि मुकेश मोलवा इंदोर, अमित शर्मा नोयडा, आकाश नौरंगी ने हिंदुत्व, यूक्रेन युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में प्रस्तुति देकर श्रोताओं का रक्त संचार तेज कर दिया। लव जिहाद व महाराणा प्रताप पर कविताओं के माध्यम से श्रोताओं में देशभक्ति की भावना जगाई।
n
हास्य रस के बाबू बंजारा कोटा, कुलदीप बृजवासी दिल्ली ने कविताओं व चुटकलों के माध्यम से श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश से आये हुए वीर रस के कवि आकाश नौरंगी ने अपनी जोशीली कविताओं से सभी में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया।
n
इनको किया सम्मानित
n
इस अवसर पर शहीद की मां चावलीदेवी, वीरांगना रचना बिश्नोई, शहीद का बेटा आरव बेटी आस्था, शहीद का भाई रामनिवास, भाभी सरिता बिश्नोई सहित परिवार जन उपस्थित रहे। सुभाष बिश्नोई, रिछपाल बिश्नोई, रामचंद्र बिश्नोई, महीराम जाणी व राजेन्द्र द्वारा अतिथियों व कवियों को स्मृति चिह्न भेंटकर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
n
ये रहे मौजूद
n
इस दौरान पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, शिवराज जाखड़, रामसिंह चरकड़ा, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, रामनिवास पूनिया जेगला, मुरली गोदारा, प्रतापसिंह, जगदीश मांझू आदि मंच पर उपस्थित रहे।