पुलिस का साइबर क्लीन ऑपरेशन:गैंगस्टर के रॉबिन हुड स्टाइल को कॉपी करने में लगे है युवा, दो गिरफ्तार
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने साइबर क्लीन के तहत दो आरोपियों को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बीकानेर एसपी के निर्देशानुसार ऑपरेशन साइबर क्लीन चलाकर नोखा थानास्तर पर गठित पुलिस टीम ने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर को आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने लोगों को अपराधियों का फॉलोवर बनने के लिए प्रेरित करने वाले व अपराधियों के नाम से लोगों में भय व्याप्त करने वाले मुकाम निवासी राधेश्याम बिश्नोई को हैड कानि गंगाबिशन ने नोखा से गिरफ्तार किया है।
n
वहीं, दूसरा आरोपी को नोखा में लाइटर गन से लोगों को डराने धमकाने व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर आमजन में भय व्याप्त करने वाले मान्याणा निवासी राधेश्याम जाट को नोखा से ही हैड कानि पप्पूलाल ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, हैड कानि गंगाबिशन, पप्पूलाल, कानि कैलाश बिश्नोई, तुलसीराम, मिन्टू मीणा, बलवीर, डीआर पुखराज शामिल रहे।
n
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि वर्तमान समय में गैंगस्टर, बदमाश व्यक्ति अपने आपको सोशल मीडिया पर रॉबिन हुड स्टाइल में प्रस्तुत कर रहा हैं, जिससे नौजवान युवक उसकी छवि को वास्तविक मानकर उसका अनुसरण करने लगते हैं तथा उससे प्रभावित होकर जुर्म की दुनिया में कूद जाते हैं। इसलिए युवा वर्ग से अपील है कि गैंगस्टर, बदमाश, आपराधिक प्रवृति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। परिजन अपने नौजवान युवकों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपराधिक प्रवृति के लोगों को अपना आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने व उनके फॉलोवर बनने के लिए प्रेरित करने वाले तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों के नाम पर समाज मे डरा धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।