राठौड़ दुबारा बने रीजनल सचिव, डॉ तिवाड़ी गवर्निंग काउंसिल मेम्बर चुने गए
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिल जैन दिल्ली ने नोखा केंद्र के वर्तमान चेयरमैन राजेंद्र सिंह राठौड़ को आगामी सत्र 2023-2025 के लिए रीजनल सेक्रेटरी रीजन-5 मनोनीत किया है तथा डॉ एमपी तिवारी पुनः निर्विरोध गवर्निंग काउंसिल मेंबर चुने गए हैं। राजेंद्रसिंह राठौड़ का कार्यक्षेत्र बीकानेर व जोधपुर संभाग रहेगा।nनोखा केंद्र के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार हीरावत ने बताया कि नोखा वीर केंद्र के 2 सदस्यों को अपेक्स में पदाधिकारी नियुक्त किया जाना नोखा केंद्र के लिए गौरव की बात है। गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉ एमपी तिवारी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो 1975 में प्रारंभ हुई तथा वर्तमान में 10 रीजन, 30 जोन व 340 केंद्रों के माध्यम से विभिन्न सेवा प्रोजेक्ट जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, नारी सशक्तिकरण, बाल विकास आदि के रूप में प्राणी मात्र के लिए सेवा कार्य कर रहा है। वर्तमान जॉन चेयरपर्सन सरोज मरोठी, नोखा केंद्र के संरक्षक डॉ एसएल सुराणा, किशनलाल कांकरिया, मांगीलाल संचेती, बाबूलाल कांकरिया, आसकरण भट्टङ, अनिल जैन, माणक चंद राठी, वीरा केंद्र चेयरपर्सन सुषमा बजाज, कमला मरोठी, पार्वती सोनी, उर्मिला तापङिया, यूथ केंद्र के अध्यक्ष गजेंद्र पारख, सुरेंद्र बुच्चा, चंद्रप्रकाश डेलू, जितेंद्र कांकरिया सहित समस्त वीर- वीराओं ने इन नियुक्तियों पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं अपेक्स का आभार व्यक्त किया है।