नोखा में NSS का एक दिवसीय शिविर:स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने की साफ-सफाई, पौधारोपण किया
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी गवर्नमेंट स्कूल नोखा में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। NSS इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामकिशन चौधरी के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर एवं छत की साफ-सफाई की तथा खिड़कियों के शीशों पर पुट्टी लगाई।
n
NSS इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार सगतानी ने बताया कि स्वयंसेवकों ने बगीचे में फूलदार पौधे लगाए तथा पूर्व में लगाए गए पौधों की देखभाल के लिए उनमें खाद एवं कीटनाशक का छिड़काव किया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि डॉ. मुकेश शर्मा, सुमित्रा देवल, दीपा भाटी, कादंबरी व्यास एवं महेश गोदारा सहित कॉलेज के स्टाफ सदस्य एवं NSS के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
nदूसरी ओर, श्रीमती हीराबाई गट्टानी गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल नोखा में NSS का प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन प्रभारी अनिता चौधरी के नेतृत्व में हुआ। प्राचार्य प्रेमदान चारण ने राष्ट्र के विकास में स्वयंसेवकों के योगदान को रेखांकित किया। स्वयंसेवी छात्राओं ने पेड़-पौधों की सार संभाल की तथा स्कूल परिसर में श्रमदान किया। बाद में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।nn n