नोखा में शाही लवाजमे के साथ निकली गणगौर की सवारी:हजारों की संख्या में शामिल हुए कस्बे वासी; श्रीकृष्ण मंदिर में पानी पिलाने की रस्म अदा की
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा में शुक्रवार की शाम को गणगौर का मेला भरा। मुख्य कार्यक्रम पारख परिवार ने मेले का आयोजन किया। स्व. सेठ सुगनचंद पारख के आवास पर गणगौर और ईसर की प्रतिमा की विधिवत पूजन किया गया।
nn
n
n
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, पार्षद देवकिशन चांडक, रामचंद्र मोहता, पीयूष पारख, भेरूदान संचेती ने पूजन कर रस्म अदा करवाई। इस अवसर पर विवाहिता महिलाओं ने गणगौर के दर्शन के बाद में गणगौर ईसर की प्रतिमाओं को साथ लेकर राज के कुएं पर पानी की रस्म पूरी की।
nn
n
n
वहीं दूसरी ओर श्रीकृष्ण मंदिर में भी गणगौर के पानी पिलाने की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर पंडित पुरुषोत्तम महाराज ने विशेष पूजा अर्चना करवाई। कार्यक्रम के पुरुषोत्तम तापड़िया, शिवप्रकाश चांड़क, प्रहलाद मोहता, मुरलीधर लढ्ढा, राधेश्याम लाहोटी, भंवर बाहेती, हरिकिशन डागा, गिरधर तापड़िया, सुरेश तापड़िया, जगदीश डागा, मनोज राठी, बाबूलाल लाहोटी सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, महिलाएं, युवतियां मौजूद रहे।
nn
n
n
मौके पर नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहे। इस दौरान लाहोटी चौक में वीर हनुमानजी सेवा समिति के तत्वावधान में लाहोटी चौक में विशेष व्यवस्था की गई। गणगौर का त्योहार नोखा सहित ग्रामीण क्षेत्र में विशेष तौर पर मनाया जाता है।
n