बीकानेर एसपी ने किया नोखा थाने का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शनिवार शाम को नोखा थाने का निरीक्षण किया। थाने पर एसपी के पहुंचने पर पुलिस जवानों ने सलामी दी। इसके बाद एसपी ने अधिकारियों के साथ थाने के बैरिकों एवं तथा माला खाना एवं कम्प्यूटर कक्ष सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहां मौजूद नोखा सीओ भवानी सिंह इन्दा व नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने एसपी को थाने पर स्टाफ कमी सहित अन्य समस्या से अवगत कराया। जिस पर एसपी ने समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेसी नेता मोहनदान बारठ आदि भी मौजूद थे।nnइस दौरान एसपी ने कहा पुलिस थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका समय से निस्तारण किया जाए। इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए तथा थाना प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए। भास्कर संवाददाता से वार्ता में उन्होंने बेहतर पुलिसिंग का आश्वाशन दिया व पुलिस को आमजन से जुड़ने का आह्वान किया। निरीक्षण में एसआई भोलाराम, एएसआई सुरेशसिंह, सौभाग्यसिंह, ओमप्रकाश यादव व हेड बलवानसिंह से वार्ता की।nn