विहिप बजरंगदल की विराट हिन्दू चेतना यात्रा से नोखा हुआ राममय:- जगह जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत, लगे जय श्री राम के जयकारे

नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा नोखा में आज विराट हिंदू चेतना यात्रा का आयोजन किया गया विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मुरलीधर छिम्पा व प्रखंड मंत्री नारायण राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेतना यात्रा से पहले एक धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूज्य संत सच्चिदानंद जी महाराज व बजरंगदास जी महाराज का आशीर्वचन मिला। मुख्य वक्ता के तौर पर बजरंगदल के प्रान्त सह सयोजक आशीष पारीक ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत में इस समय हिंदू चेतना यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य  सनातन संस्कृति हर घर तक पहुंचे तथा हिंदू समाज में  सामाजिक समरसता का भाव पैदा कर एक्य भाव लाना है। पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि  अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बना है जो राष्ट्र के मंदिर निर्माण जैसा है हम सभी को जाति पाति भूलकर केवल हिंदू बनने पर जोर देना होगा। मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक शिवनारायण झंवर मौजूद रहे।  कार्यक्रम मे नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झँवर, आसकरण भट्टड, बनवारी लाला डेलू काई गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे मंच संचालन विश्व हिन्दू परिषद के महावीर सिंह राजपुरोहित ने किया। धर्मसभा के बाद संतो द्वारा रैली की रवानगी की गयी। जो लाहोटी चौक भूरा चौक महावीर चौक घंटाघर नवलीगेट अम्बेडकर सर्किल राठी स्कूल गट्टाणी स्कूल से होते हुए पुन: आयोजन स्थल पर पहुंची जहाँ महाआरती कर रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान राम दरबार, भारत माता की सजीव झाँकिया व पंजाबी ढ़ोल विशेष आकर्षण के केंद्र रहे तथा पूरी रैली के दौरान नोखा वासियो द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामशर्मा, गौतम सोनी, पंकज जोशी, रामरतन पंचारिया, गजेश उपाध्याय, विकास सिंवर,मनीष छिम्पा, गगन जोशी, जितेंद्र पंवार, सतीश झंवर, रेवंतराम छिम्पा, रेवंत माली, कपिल शर्मा, राजेश,एस के शर्मा, देवीसिंह राजपुरोहित,ओम विष्णु, सुभाष बिश्नोई,  ललित सैन,सुनील भादू,सुनील  युवा मोर्चा,विधार्थी परिषद के कई कार्यकर्ताओ व स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्थाओ मे सहयोग किया l

n

n

n

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page