अवैध बजरी खनन का आरोपी गिरफ्तार: डंपर और ट्रॉली को पुलिस ने किया था जप्त, पूछताछ में जुटी पुलिस
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा पुलिस ने बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करने का आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो दिन पूर्व अवैध रूप से बजरी का खनन कर परिवहन करते हुए दो वाहन जब्त किए थे। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध खनन और अवैध कार्यो की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।n
अभियान के तहत नोखा पुलिस टीम ने 24 मार्च 2023 की रात को गश्त के दौरान एक डंपर और ट्रॉली में अवैध रूप से भरी बजरी को जप्त किया था। जिसके बाद खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नोखा में अवैध खनन का मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच के बाद अवैध रूप से बजरी का खनन कर परिवहन करने वाले ट्रेक्टर चालक बीकानेर निवासी मोहनलाल छींपा को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पुछताछ कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी का खनन करने वाले तीन स्थानों को चिन्हित किया गया हैं। जिनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, हैड कानि सुरेश कुमार, डीआर गणेशाराम शामिल रहे।