अवैध पिस्तौल लेकर घूमता बदमाश गिरफ्तार: वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा, पिस्तौल जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही नोखा पुलिस ने एक व्यक्ति को पिस्तौल के साथ दबोच लिया है। जिससे नोखा पुलिस की सजगता से बड़ी वारदात टल गई। पुलिस आरोपी से अवैध देशी पिस्तौल की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं, आरोपी के खिलाफ ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।n
n
n
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध आग्नेयास्त्रों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नोखा पुलिस ने थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक पृष्ठभूमि के असामाजिक तत्वों, अवैध हथियार तस्करों को चिह्नित कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। टीम द्वारा हथियार तस्करों व अवैध हथियार रखने वाले लोगों को चिन्हित किया गया व मंगलवार शाम को एएसआई एएसआई ओमप्रकाश यादव की टीम द्वारा आरोपी तालरिया बास रासीसर निवासी जोधाराम बिश्नोई से एक अवैध देशी पिस्तौल जब्त किया गया।
n
आरोपी जोधाराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नोखा पुलिस थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी जोधाराम अवैध पिस्तौल लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे समय रहते गिरफ्तार कर अवैध देशी पिस्तौल जब्त करने व नोखा पुलिस की सजगता से किसी बड़ी वारदात को घटित होने से रोका गया।
n
आरोपी से अवैध देशी पिस्तौल किससे खरीद कर लाया के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई ओमप्रकाश यादव, सुरेशसिंह, कानि कैलाश बिश्नोई, रामस्वरूप, विक्रमसिंह नोखा व साईबर सैल बीकानेर के दीपक यादव शामिल रहे।