सरकार से वार्ता के बाद रेजीडेंट्स राजी:आज से काम पर लौटने का एलान संभालेंगे ओपीडी:जयपुर में रेजीडेंट्स में दो फाड़ हुई

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा  राइट टू हैल्थ बिल पर आंदोलन कर रहे रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने आज से आंदोलन खत्म करके वापस काम पर लौटने का एलान किया है। रेजीडेंट्स के इस आंदोलन से प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक और दूसरे डॉक्टर्स के आंदोलन को बड़ा झटका लगा है। वहीं जयपुर रेजीडेंट्स डॉक्टर्स की एसोसिएशन (जार्ड) में इस निर्णय को लेकर दो फाड़ की स्थिति हो गई है। रेजीडेंट्स डॉक्टरों के गुट ने रात करीब 12 बजे अलग से जनरल बॉडी की मिटिंग करते हुए फैसले को मानने से इंकार कर दिया और आगे भी आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

n

इधर कल देर रात मेडिकल हैल्थ एज्युकेशन के सेक्रेट्री और अन्य अधिकारियों संग हुई रेजीडेंट्स   डॉक्टर्स की बैठक में चार मांगों पर सहमति बनने के बाद जयपुर रेजीडेंट्स समेत दूसरे जिलों के मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया। इस एलान के साथ ही आज सुबह 9 बजे से रेजीडेंट्स काम पर लौटेंगे और हॉस्पिटल में ओपीडी, आईपीडी और अन्य सर्विस संभालेंगे। आज राजकीय अवकाश होने के कारण ओपीडी केवल 2 घंटे (सुबह 9 से 11 बजे तक) ही संचालित होगी।

n

दूसरे गुट ने कहा, जारी रहेगा आंदोलनnएसएमएस हॉस्पिटल के आरडी हॉस्टल के रेजीडेंट्स ने हड़ताल को जारी रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही एक लेटर एसएमएस प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्‌टा को लिखकर अपना विरोध जारी रखने का फैसला किया है। इसके लिए बकायदा इन डॉक्टर्स की ओर से एक संघर्ष समिति बनाने का भी एलान किया है।

n

सरकार ने इन चार बिंदुओं पर सहमत हुए रेजीडेंट्स

nn

n

    n

  • सीनियर रेजीडेंट्स को वर्तमान वेतन में डीए के साथ हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) दिए जाने के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भिजवाए।
  • n

  • साल 2020 के बाद प्रवेश लेने वाले रेजीडेंट्स के लिए जारी बॉण्ड पॉलिसी के तहत सीनियर रेजीडेंट्स एलॉटमेंट प्रक्रिया की प्रभावी नीति बनाने के लिए रेजीडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाए।
  • n

  • वर्तमान में जिन रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने पिछले दिनों हड़ताल के कारण छुट्‌टी की उसे डे ऑफ या राजकीय अवकाश में समायोजित करके वेतन की कटौती न की जाए।
  • n

n

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page