नोखा के बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में जल मंदिर का शुभारंभ

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। तहसील रोड़ स्थित बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में स्व.सतीश चितलंगी की स्मृति में चितलंगी परिवार द्वारा शीतल जल का वाटर कूलर जल मंदिर लगाया गया। जिसका गुरुवार को रामनवमी व राजस्थान दिवस के अवसर पर शुभारम्भ हुआ।nसहायक अभियंता पवस निमिश लखनपाल, सोहनलाल चितलंगी, मुरलीधर चितलंगी, प्रोफेसर भागीरथमल चितलंगी, भामाशाह हनुमानमल चितलंगी, एडवोकेट किशनगोपाल चितलंगी ने फीता काटकर जल मंदिर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री चुन्नीलाल राजस्थानी, जिलाध्यक्ष भँवरसिह बीदावत, सहायक अभियंता राजेश मीणा, सहायक राजस्व अधिकारी आशिष सोनी, सपना मीणा, ओमप्रकाश रांकावत, उद्यमी ललित चितलंगी, नरेश बिश्नोई, सीताराम तर्ड, गोपीकिशन छींपा, सुंदरलाल, महेश पारीक, सुरेश बिश्नोई, श्रवण गहलोत, भीमसेन भाटी, गणेश रांकावत, भारमल भादू, रीना बिश्नोई, पवन मेहरा, बजरंग खीचड़, धन्नाराम कुलड़िया, राजकुमार भादू, पुरुषोत्तम तापड़िया, शिवरतन चांडक, लालचंद शर्मा, मनोज बजाज, दिनेश बजाज, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page