नोखा क्रय विक्रय सहकारी समिति में चुनाव प्रक्रिया शुरू, चुनाव चिह्न आवंटित, मतदान कल
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था नोखा क्रय विक्रय सहकारी समिति में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। नोखा तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड नोखा के निर्वाचन अधिकारी शिशुपालसिंह ने बताया कि नोखा तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड नोखा के संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को सुबह 9 से एक बजे तक कुल 19 नामनिर्देशन पत्र वापस लिए। जिसमें 16 व्यक्तिगत सदस्य व तीन कृषि ऋणदायी सहकारी समिति के सदस्य शामिल रहे। तत्पश्चात कुल 30 उम्मीदवार जिनमें 16 व्यक्तिगत व 14 कृषि ऋणदायी सहकारी समितियों से उम्मीदवार चुनाव में भाग लेगें। निर्वाचन अधिकारी शिशुपाल ने बताया कि दो अप्रेल 2023 को सुबह 9 बजे से चार बजे तक मतदान होगा। मतदान समिति परिसर में ही होगा। जिसके लिए चार बूथ बनाए गए है। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 2475 व्यक्ति सदस्य व 34 ऋणदात्री सहकारी समितियां भाग ले सकेगें। मतगणना उसी दिन दो अप्रेल को सायं 5 बजे से शुरू होगी। तीन अप्रेल को पदाधिकारियों अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।nसंचालक मंडल सदस्यों में व्यक्तिगत सदस्यों के चुनाव चिह्न आवंटित:- नोखा तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड नोखा के संचालक मंडल सदस्यों के लिए निर्वाचन व्यक्तिगत सदस्यें को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। निर्वाचन अधिकारी शिशुपालसिंह ने बताया कि पांचू की गंगा को वायुयान, काकड़ा के गंगाजल को अलमारी, रासीसर के गंगाबिशन को मोमबतियां, पांचू की गीतादेवी को नारियल, जसरासर के गौरीशंकर को किताब, कुदसू के जयपाल को छत का पंखा, पांचू के जोगाराम को डीजल पम्प, भामटसर के दीपाराम सारण को गैस का चुल्हा, नोखा की पुष्पादेवी को कांच का गिलास, धुपालिया के भंवरसिंह को जग, पांचू के राजेन्द्र को ईंट, पांचू के रामनिवास को कैमरा, कुदसू के रामपाल को बंगला, पांचू के रूपाराम को ब्रुश, बीदासरिया के रेवंतराम को केतली व सांईसर की संतोष बिश्नोई को पतंग चुनाव चिह्न आवंटित की गई।nnकृषि ऋणदात्री सहकारी समिति को चुनाव चिह्न आवंटित:- नोखा तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के संचालक मंडल सदस्यों के निवार्चन के कृषि ऋणदात्री सहकारी समिति के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। निर्वाचन अधिकारी शिशुपालसिंह ने बताया कि बंधड़ा के ईश्वरराम को ताला व चाबी, सलूण्डिया के ओमाराम को प्रेशर कूकर, भामटसर के केदारराम को रेल का इंजन, जयसिंहदेसर के जगजीतसिंह को रोड़ रोलर, जांगलू के जगदीश को सिलाई मशीन, कक्कू के नरपतराम को स्टूल, हिम्मटसर के पवन राठी को टेबल लैम्प, सारूण्डा के बिशनाराम को टेलीविजन, मुकाम के रविन्द्र को सीटी, कुदसू के रामकुमार को टोकरी, नाथूसर के रामगोपाल को कोट, चरकड़ा के सवाईसिंह को मोतियों की माला, कुचौर आथुणी के हड़मानराम को गैस सिलेण्डर, किशनासर के हजारीराम को मेज चुनाव चिह्न आंवटित किया गया।