हवन के साथ हुई संस्कार स्कूल में नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ शनिवार को नोखा के संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुई। हवन की शुरुआत में पंडित जी के द्वारा बताया गया कि हवन पूजन किसी कार्य की शुरुआत में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। हवन में शाला के चेयरमैन रामनिवास लाहोटी, निदेशक अंकित लाहोटी, प्रिंसिपल देवव्रत विश्वास सहित अध्यापक गण व विद्यालय के समस्त विधार्थी शामिल हुए।nहवन- पूजन के बाद चैयरमेन तथा प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों को सम्बोधित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निष्ठा एवम लगन की आवश्यकता होती है। उद्बोधन के बीच बीच मैं उनके द्वारा प्रेरक कहानियां भी बताई गई और कहानियों किसी को जीवन में शामिल करने के लिए कहा गया इसके बाद शाला प्रांगण में छात्रों की एक प्रेरक व्यक्ति के व्यक्तित्व को बता कर उन्हें प्रेरित करने के लिए आई एम कलाम फिल्म दिखाई गई। फिल्म देखकर छात्र काफी उत्साहित लग रहे थे। सभी ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।




