अवैध शराब की दो दुकानों पर पुलिस की कार्यवाही: 17 पेटी अवैध देशी, अग्रेंजी शराब व बीयर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से फरार
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने रायसर गांव में अवैध शराब की दो दुकानों पर कार्यवाही कर 17 पेटी अवैध देशी, अग्रेंजी शराब व बीयर जब्त की है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के विक्रय व अवैध भण्डारण के मामले में शनिवार को दो पुलिस टीमों द्वारा रायसर गांव में अवैध रूप से संचालित हो रही शराब की दो दुकानों पर कार्यवाही करते हुए 06 पेटी अवैध देशी शराब, 49 पव्वा अग्रेंजी शराब व 10 कार्टून बीयर जब्त की व एक आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार किया है व आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज कर मामले की पुछताछ की जा रही है।nथानाधिकारी ने बताया कि शनिवार को पहली कार्यवाही एएसआई सुरेशसिंह ने गांव रायसर में अवैध रूप से संचालित हो रही शराब की दुकान पर कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब की 03 पेटी, अग्रेंजी शराब के 16 पव्वे व बीयर के 06 कार्टून जब्त कर आरोपी रायसर निवासी मांगीलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मांगीलाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया व आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही है।nदूसरी कार्यवाही एएसआई गोविंदसिंह मय पुलिस टीम द्वारा गांव रायसर में ही की गई। कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से संचालित हो रही शराब की दुकान पर कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब की 03 पेटी, अग्रेंजी शराब की 01 पेटी व बीयर के 04 कार्टून जब्त किये गये। आरोपी रायसर निवासी प्रहलादसिंह पुलिस को देखकर मौका से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। जिसकी तलाश जारी हैं। आरोपी प्रहलादसिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया व पुछताछ की जा रही है। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सुरेशसिंह, गोविंदसिंह, शम्भुसिंह, कानि मूलाराम, सत्यनारायण, गणेशाराम, मिंटू मीणा, पेमाराम शामिल रहे।