श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर भव्य प्रभातफेरी का आयोजन कल, सजीव झांकियाँ होगी आकर्षण का केंद्र, ये रहेगा प्रभात फेरी का रूट
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2622 वें जन कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल जैन समाज नोखा द्वारा भव्य प्रभातफेरी का आयोजन दिनांक 3 अप्रैल को सुबह किया जा रहा है। प्रभात फेरी सुबह 6:45 बजे जैन चौक से रवाना होकर नोखा के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः जैन चौक पहुंचेगी। कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के युवा जोश के साथ लगे हुए हैं। घर-घर संपर्क कर प्रभात फेरी में सपरिवार भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। प्रभात फेरी में सजीव झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।nप्रभात फेरी के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था सेठिया धार्मिक भवन जैन चौक में रखी गई है।nप्रभात फेरी का रूट- प्रभात फेरी जैन चौक के जैन मंदिर से शुरू होकर हनुमान जी मंदिर-कृष्ण मंदिर रोड़-घंटाघर-मिर्ची पट्टी-फ़ौजी कॉलोनी-काँकरिया चौक-मस्जिद चौक-कुम्हारों का चौक-गांधी चौक-मरोठी चौक-महावीर चौक में मंगल पाठ होगा बाद में-भूरा चौक-लाहोटी चौक होते हुए पुनः जैन चौक आयेगी।