चोर गैंग के दो मुख्य सरगनाओं की खोली हिस्ट्रीशीटः नोखा में चोर गिरोह से चोरी का सामान खरीदने वाला गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ क्षेत्र में सूने व बंद मकान की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली चोर गैंग के दो मुख्य सरगना की पुलिस ने रविवार को हिस्ट्रीशीट खोल दी है। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर विभिन्न मामलों को खुलाशा करेगी। सीआई ने बताया कि लंबे समय से लूट, नकबजनी व चोरी के संगठित अपराध में सक्रिय कानपुरा बस्ती निवासी महावीर पुत्र मोहनराम भार्गव और सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र चंद्रसिंह राजपूत को चिन्हित कर दोनों आरोपियों की निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर्स की संख्या 31 हो गई हैं। नोखा पुलिस द्वारा गत एक साल में लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय पांच अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।nnnnकस्बे में सूने व बंद मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के सदस्यों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोर गैंग से चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस ने इस चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया कि चुराया गया सामान उन्होंने जोरावरपुरा निवासी रामदयाल पुत्र करणीदान सोनी को दिया था। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में रामदयाल सोनी को गिरफ्तार किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जम्भेश्वर चौक निवासी भागचंद बिश्नोई ने एक दिसंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसके भाई हंसराज का मकान किसान छात्रावास के पास रोड़ा रोड़ पर है। उसके भाई की पुत्रवधू की मौत हो जाने के बाद उनका मकान बंद था। 16 अक्टूबर को उसके भाई हंसराज अपने मकान की देखभाल करने के लिए गया तो मकान के ताले टूटे हुए थे। मकान के अंदर सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ था। उसके मकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात व करीब ढ़ाई लाख रुपए गायब थे।