चोर गैंग के दो मुख्य सरगनाओं की खोली हिस्ट्रीशीटः नोखा में चोर गिरोह से चोरी का सामान खरीदने वाला गिरफ्तार

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ क्षेत्र में सूने व बंद मकान की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली चोर गैंग के दो मुख्य सरगना की पुलिस ने रविवार को हिस्ट्रीशीट खोल दी है। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर विभिन्न मामलों को खुलाशा करेगी। सीआई ने बताया कि लंबे समय से लूट, नकबजनी व चोरी के संगठित अपराध में सक्रिय कानपुरा बस्ती निवासी महावीर पुत्र मोहनराम भार्गव और सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र चंद्रसिंह राजपूत को चिन्हित कर दोनों आरोपियों की निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर्स की संख्या 31 हो गई हैं। नोखा पुलिस द्वारा गत एक साल में लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय पांच अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।nn


