अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आजः व्यक्तिगत संचालक मंडल सदस्य के 2096 ने व ऋणी संचालक मंडल के 34 सदस्यों ने किया मतदान

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के त्रिस्तरीय मंडल के निर्वाचन के लिए रविवार को समिति परिसर में चार बूथों पर मतदान हुआ। जिसमें मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। यहां पर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कुल मतदाता 2475 में से 2096 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों ने मतदान में भाग लिया। यानि कुल 82.68 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के दौरान उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की भीड़ देखने को मिली। कृषि ऋणदात्री समतियों के 35 में से 34 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरु हुई।nnमतदान को लेकर उत्साह आया नजरnnसहकारी समिति के चुनाव में मतदान के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। उम्मीदवार व उनके समर्थक मतदाताओं की मान-मनुहार करते हुए उनको अपनी गाड़ी से मतदान केंद्र तक पहुंचाकर मतदान कराते हुए नजर आए।nnभारी तादाद में पुलिस जाब्ता रहा मौजूदnnनोखा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चुनाव के दौरान एतिहायत के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ भारी पुलिस जाब्ता के साथ मतदान स्थल पर पूरे समय मौजूद रहे।nnअध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा आजnnनोखा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल के निर्वाचन के लिए रविवार को मतदान हुआ। देर शाम तक मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। जो सदस्य निर्वाचित होंगे, उसमें से सोमवार को समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित किए जाएंगे।nnचुनावी झलकियां…..nnनोखा क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल के निर्वाचन में पांचू और कुदसू के सर्वाधिक मतदाता होने से यहां के मतदाता में काफी उत्साह देखने को मिला। माडिया की पूर्व सरपंच व पूर्व पार्षद 90 साल की सुरता देवी अपने पौत्र के साथ वोट डालने के लिए पहुंची। एक रोचक बात यह भी देखने को मिली कि 90 साल से ऊपर के ब़ड़े-बुर्जुग मतदाता अपने परिजनों के साथ व्हील चेयर में बैठकर वोट देने के लिए पहुंचे। गांवों से रवाना होकर महिला मतदाता विभिन्न रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर समूह में वोट डालने के लिए पहुंची। पहली बार प्रत्याशियों के टेंट लगे नजर आए। यहां उम्मीदवारों के समर्थक प्रत्येक मतदाता से अपने उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करने के लिए अपील करते देखे गए।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page