नोखा में बुधवार को मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव:कई कार्यक्रम होंगे आयोजित, बेरासर में भव्य जागरण आज
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के बेरासर गांव में चमत्कारी हनुमान जी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे हनुमान जन्मोत्सव पर सामुहिक सुन्दरकांड पाठ और जागरण का आयोजन किया जाएगा
n
संयोजक गजानंद मालाणी ने बताया कि दोपहर दो बजे हनुमान जी महाराज की जोत पुजारी हंसराज रांकावत के सानिध्य में होगी सुन्दरकांड पाठ दोपहर तीन बजे से नापासर की जगमोहन दिग्गा एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा हनुमानजी का जागरण रात सवा 9 बजे से आयोजित होगा। जिसमें राधेश्याम भाट एण्ड पार्टी हरी रावल गोविंद भार्गव और पूजा जांगिड़ द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी 6 अप्रेल दोपहर 12 बजे हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
n
वहीं नोखा के लाहोटी चौक स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर परिसर में सामुहिक सुंदरकांड का पाठ 6 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे से आयोजित होगा पुजारी जगदीश पालीवाल ने बताया कि श्री वीर हनुमान सेवा समिति और हनुमान चालीसा संघ के संयुक्त तत्वावधान में सामुहिक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित होगा। उसके बाद भव्य आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा
n
श्री बालाजी गांव में स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर सामुहिक सुन्दरकाण्ड का पाठ और जागरण का आयोजन होगा आयोजन समिति के सुनील तापड़िया ने बताया कि स्व. गोरधनदास नानूराम तापड़िया परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा बुधवार को शाम 7 बजे से सामुहिक सुन्दरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ और बाबा की अखंड ज्योत की जाएगी। उसके बाद भव्य जागरण का आयोजन रहेगा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर तापड़िया परिवार समेत ग्रामवासी लगे हुए है