महावीर इंटरनेशनल नोखा वीर केंद्र की कार्यकारिणी ने ली शपथ:बांठिया ने 16 प्रोजेक्ट की जानकारी दी, संगठन के विस्तार की कहीं बात
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। महावीर इंटरनेशनल नोखा वीर केंद्र की सत्र 2023-25 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार शाम को महावीर इंटरनेशनल भवन में हुआ।
n
पिछले सत्र 2022- 23 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
n
नोखा केंद्र के निवर्तमान चेयरमैन और नव मनोनीत रीजनल सचिव रीजन-5 राजेंद्र सिंह राठौड़ ने पिछले सत्र 2022- 23 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अपेक्स उपाध्यक्ष अनिल कुमार बांठिया ने अपेक्स द्वारा संचालित 16 प्रोजेक्ट की जानकारी दी उन्होंने कहा कि स्थानीय आवश्यकता अनुसार हम इसमें से चयन कर समाज हित में संचालित कर सकते हैं
n
संगठन के विस्तार की कहीं बात
n
मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार भट्टड़ने महावीर इंटरनेशनल के ध्येय वाक्य “सबको प्यार-सब की सेवा” को आज के समय में प्रासंगिक बताते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरणास्पद सोच बताया। उन्होंने नोखा केंद्र के सेवा कार्यों की सराहना की
n
बीकानेर जोन चेयरमैन संजय बैद ने समाज से अच्छे लोगों को सदस्य के रूप में जोड़कर संगठन के विस्तार की बात कही अपेक्स ट्रस्टी किशनलाल कांकरिया जोन कोआर्डिनेटर सुषमा बजाज सुरेंद्र हीरावत ने भी विचार व्यक्त किए
n
अपेक्स उपाध्यक्ष अनिल बांठिया ने नवनिर्वाचित चेयरमैन सुरेंद्र हीरावत सचिव बाबूलाल कांकरिया को जोन चेयरमैन संजय बैद ने कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल छींपा उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा को स्वास्थ्य एवं शिविर प्रभारी कन्हैयालाल सुराणा और गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉ. एमपी तिवाड़ी ने धनराज बेतला आदर्श छाजेड़ हरीश पारख संदीप मालू को नए सदस्य के रूप में शपथ दिलवाई
n
ये रहे मौजूद
n
इस अवसर पर किशनलाल ओझा ईश्वरचंद बैद किशनलाल संचेती डॉ. सीताराम पंचारिया संपतलाल हीरावत मनोज कुमार पांडे बृजमोहन मारू मिट्ठूसिंह राठौड़ डॉ.राजश्री हीरावत समेत वीर वीरा और यूथ केंद्र के सदस्य मौजूद थे