छह साल पुराना मामला: दोषी पर एक लाख से अधिक का अर्थदंड भी लगाया नाबालिग से बलात्कार के बाद हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ पांचू थाना क्षेत्र में करीब छह साल पहले नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के मामले में विशेष न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी करार दिया है। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 के न्यायालय ने अभियुक्त को आजीवन कारावास एवं एक लाख दस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। वरिष्ठ लोक अभियोजक सुभाष साहू के मुताबिक न्यायालय ने पांचू थाना क्षेत्र के धरनोक निवासी दिनेश बिश्नोई को बलात्कार एवं हत्या का दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।nnअभियुक्त को भादंसं की धारा 302 में आजीवन कारावास एवं 50 रुपए का अर्थदंड, धारा 376 में आजीवन कठोर कारावास एवं 30 हजार रुपए का अर्थदंड, धारा 366 में सात साल का कारावास एवं 20 हजार रुपए का अर्थदंड एवं धारा 201 में सात साल की सजा और 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड जमा नहीं कराने पर अभियुक्त को एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से 28 गवाह और 32 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।nnयह है मामलाnnपांचू थाना क्षेत्र में 28 जुलाई 2017 की घटना है। 14 वर्षीय लड़की खेत में ढाणी से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने तलाश की लेकिन, नहीं मिली। बाद में पता चला कि घटना वाले दिन ढाणी के आसपास दिनेश बिश्नोई घूम रहा था। परिजन लड़की को ढूंढ़ रहे थे तब भी दिनेश बाइक पर मिला था। उससे पूछताछ की लेकिन कुछ नहीं बताया। परिजन दिनेश को पकड़ कर पांचू थाने ले गए।nnपुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर रोही में झाड़ियों में एक बोरी से लड़की का शव बरामद हुआ। दिनेश ने नाबालिग से बलात्कार करने के बाद हत्या कर शव झाड़ियों में छिपा दिया था।