नोखा के मंदिरों में मनाया हनुमान जन्मोत्सव:मंदिरों में लगा भक्तों का तांता; सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। हनुमान जन्मोत्सव पर नोखा के मंदिरों में गुरुवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हनुमान जन्मोत्सव पर प्रार्थनाओं और पूजा-अर्चना का दौर जारी है। लाहोटी कुंआ स्थित चमत्कारी हनुमान जी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री वीर हनुमान सेवा समिति और हनुमान चालीसा संघ के संयुक्त तत्वावधान में सुंदरकांड पाठ किया गया। डॉ. राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि सुंदरकांड पाठ सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
nn
n
n
नोखा में नागौर रोड़ स्थित श्री आशीर्वाद बालाजी धाम पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार सुबह आरती और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इसके बाद महाजोत की गई। शाम को आरती और भजन संध्या का आयोजन होगा। मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही।
nn
n
n
नोखागांव स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर को रंगीन रोशनियों से सजाया गया। पंचमुखी बालाजी की प्रतिमा को श्रृंगार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विशेष पूजा अर्चना भी की।
n
नोखा के सदर बाजार स्थित श्री हनुमानजी गणेशजी के मंदिर में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। पुजारी महंत अशोक स्वामी ने बताया कि सुबह हनुमान जी का विशेष श्रृंगार पूजा और प्रभातफेरी निकाली गई। हनुमान जन्मोत्सव पर महिलाओं ने भजन गाए। वहीं वेद स्कूल के बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुजारी परिवार द्वारा सवामणी का भोग लगाया गया।
nn
n
n
संकट मोचन श्री हनुमान भक्त मंडली द्वारा श्री अंकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पुजारी पंडित रामकिशन महाराज द्वारा दिव्य ज्योत की गई। मंडली द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया।
n
वहीं श्रीबालाजी गांव में स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर शाम को सामुहिक सुन्दरकाण्ड का पाठ और भव्य जागरण का आयोजन होगा। आयोजन समिति के सुनील तापड़िया ने बताया कि तापड़िया परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।