नशे की खेप के साथ दो गिरफ्तार: एमडी, स्मैक और कई अवैध नशीली चीजें जब्त; पहले भी हो चुके हैं NDPS एक्ट में मामले दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 144 ग्राम अफीम, 130 ग्राम एमडी, 5.50 ग्राम स्मैक व 10 किलो 840 ग्राम डाडा पोस्त जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के 2120 रुपए की राशि भी जब्त की है। वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज है।nथानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने गश्त के दौरान बीकासर की रोही में बीकासर से सलूण्डिया जाने वाली सड़क पर बीकासर निवासी हेमाराम जाट के पास से अवैध मादक पदार्थ 144 ग्राम अफीम, 130 ग्राम एमडी, 5.50 ग्राम स्मैक जब्त की व अवैध मादक पदार्थ की ब्रिकी से अर्जित की गई राशि 2120 रुपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी हेमाराम से अवैध मादक पदार्थ अफीम, एमडी व स्मैक खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।nवहीं दूसरी कार्रवाई नोखा में गस्त के दौरान उगमपुरा बस्ती में की। जहां आरोपी काकड़ा निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई हाल किरायेदार उगमपुरा बस्ती नोखा के पास से अवैध मादक पदार्थ 10 किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त जब्त की। आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी ओमप्रकाश के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी ओमप्रकाश से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।nnकार्रवाई में ये रहे शामिलnnकार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई सौभाग्य सिंह, राजूराम, हैड कानि बलवान सिंह, कानि कैलाश बिश्नोई, पवनसिंह, खुशराज, डीआर गणेशाराम, रामनिवास, ओमप्रकाश, पेमाराम व महिला कानि निर्मला शामिल रहे।