विवादों से अटकी गाँवों के विकास की राहः प्रधान-बीडीओ में नोंकझोक; प्रशासन और स्थापना समिति की बैठक से ग़ैरहाज़िर और रेस्ट हाउस का ताला खोलने पर गहमागहमी, आरोप-प्रत्यारोप, राजकार्य में बाधा का मुक़दमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा की पंचायत समिति राजनीति की भेंट चढती नजर आ रही है। प्रधान व प्रधान के समर्थित सरपंचों और विकास अधिकारी का विवाद अब रूकने का नाम नहीं ले रहा है। नोखा की पंचायत समिति इन दिनों सुर्खियां में है।क्योंकि यहां पर जमकर राजनीति हो रही है पर विकास नहीं हो रहा है। यहां प्रधान व उनके समर्थित सरपंचों का एक दल नोखा के विकास अधिकारी अभिमन्यु पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है। जी हाँ, इस पंचायत समिति में प्रधान रामप्यारीदेवी व विकास अधिकारी अभिमन्यु के बीच विवाद लगातार जारी है। यह विवाद लंबे समय से चल रहा था, पर अब सबके सामने आ चूका है। नोखा में विकास अधिकारी के ज्यॉईंन करने के बाद से कभी सरपंच तो कभी प्रधान के बीच वैचारिक मतभेद चल रहा है और दोनों के बीच विवाद बढता गया।nnनोखा प्रधान द्वारा बीडीओ को प्रशासन और स्थापना स्थाई समिति की बैठक सोमवार को बुलाने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें बीडीओ को पत्र देकर रजिस्टर के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। बैठक को लेकर समिति के सदस्य हरजीराम, सम्पतिदेवी, शांतिदेवी, राजकुमारीदेवी सोमवार को प्रधान कार्यालय में उपस्थित हो गए। इस दौरान तीन बजे तक कोरम पूरा होने के बाद भी बीडीओ के द्वारा रजिस्टर लेकर उपस्थित नहीं हुए। जिस कारण बैठक नहीं हो सकी। इसके बाद प्रधान द्वारा बीडीओ को बैठक कक्ष में रजिस्टर लेकर बुलाया गया, लेकिन बीडीओ द्वारा नहीं आने पर सरपंच बीडीओ कार्यालय में पहुंच गई। जहां प्रधान व बीडीओ के बीच तीखी नोकझोक हुई। इस दौरान वहां उपस्थित कर्मचारी, सरपंच प्रतिनिधि व समर्थित सरपंच व समिति के सदस्यों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान काफी देर तक गहमागहमी हुई। इस दौरान प्रधान के रेस्ट रूम के ताला लगाने पर भी प्रधान ने बीडीओ के समक्ष रोष जताया।nnप्रधान ने भेजा सीईओ को पत्र:- नोखा प्रधान रामप्यारी देवी ने बीकानेर जिला परिषद की मुख्यकार्यकारी अधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि पंचायत समिति नोखा की प्रशासन और स्थापना स्थाई समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसकी विकास अधिकारी ने नियमानुसार उक्त समिति के किसी भी सदस्यों को सूचना नहीं भिजवाई। मेरे द्वारा सभी सदस्यों को फोन पर सूचित किया तो सदस्य सुबह 11 बजे पंचायत समिति आ गए। परन्तु विकास अधिकारी दुर्भावनापूर्वक कार्यालय में उपस्थित होते हुए भी बिना कुछ बताए कार्यालय से बाहर कहीं चले गए और पंचायत समिति के किसी भी अधिकारी व कार्मिक को ना तो बैठक कार्यवाही रजिस्टर दिया और ना ही कार्यवाही लिखने के निर्देश दिए।nnनोखा पहुंची राज्य स्तरीय जांच टीम:- सरपंचों के द्वारा बीडीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर राज्य सरकार के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी सोमवार को नोखा पहुंची। टीम के द्वारा नोखा पंचायत समिति के बीडीओ कार्यालय में पहुंचकर बीडीओ अभिमन्यु से चर्चा की व रिकोर्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है। कमेटी के उम्मेदसिंह राव ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जांच की जा रही है। सम्पूर्ण रिकॉर्ड व दस्तावेज की जांच करने के बाद ही मामले का निष्कर्ष सामने आ सकेगा। फिलहाल जांच की जा रही है। इस दौरान नोखा प्रधान रामप्यारीदेवी तर्ड व प्रशासन और स्थापना स्थाई समिति के सदस्यों ने बीडीओ के खिलाफ अनियमितता व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 10 सूत्री मांग पत्र सौँपा व जांच करवाने की मांग की। जांच कमेटी मुख्य सदस्य उम्मेदसिंह राव से नोखा प्रधान रामप्यारी देवी ने विकास अधिकारी द्वारा प्रशासन और स्थापा स्थाई समिति के बगैर करोड़ों रुपए स्वीकृति विकास अधिकारी ने निकाली उसके सदंर्भ में वार्ता की। तब उम्मेदसिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व की शिकायतों के बिन्दूओं पर जांच करना निर्देशित है। इन तथ्यों के बिन्दूओं पर जांच करना संभव नहीं हो सकेगा।nnराज कार्य में बाधा डालने व फाईल गायब करने का आरोप, नोखा थाने में मुकदमाः- राज कार्य में बाधा डालने व फाईल गायब करने का आरोप लगाते हुए नोखा के विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने बताया कि वर्तमान मे विकास अधिकारी पंचायत समिति नोखा मे पद पर पदासीन हु। सोमवार को पंचायत समिति परिसर मे अधोहस्ताक्षरकर्ता के आफिस मे जयपुर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जांच दल आया हुआ था। दोपहर मे जांच दल भोजन के लिए बाहर गया इसी समय पंचायत समिति प्रधान रामप्यारी तर्ड व अन्य दो महिला पंचायत समिति सदस्य मेरे आफिस आये। इसके साथ प्रधान प्रतिनिधि रामरतन तर्ड, सवाईसिहं चरकड़ा, मनोज कुलड़ीया अणखीसर, परमानराम झाड़ेली एवं गणपतराम गोदारा पुर्व संरपच माडिया व अन्य पत्रकार साथ आये, उस समय वो जांच दल के द्वारा वांछित सरकारी पत्रावलिया का निरीक्षण कर रहा था। प्रधान एवं दो अन्य पंचायत समिति सदस्य महिला ने मुझसे प्रशासन एवं स्थाई समिति की मीटीगं के बारे मे पुछा तो उसने उन्हें बताया की आज नरेगा बिल फीडिंग की आखरी दिनाक है और उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई कमेटी की बैठक का आदेश जारी नही किया गया। इस बात को लेकर सवाईसिहं चरकड़ा व रामरतन तर्ड जसरासर एवं मनोज कुमार कुलड़ीया अणखीसर उसके साथ बदमतीजी करने लगे। इसके साथ ही गणपतराम व परमानराम तर्ड भी साथ मे बदमतीजी करने लग गये। कुछ फाईल जो जांच रिपोर्ट के लिए जांच दल के द्वारा चाही गयी थी जो टेबल से गायब हो गयी। उसका ध्यान भटकाने के लिए सभी एक साथ बोलने लगे व इसी बीच फाईले गायब कर दी गयी तत्पश्चात रामरतन तर्ड जसरासर द्वारा सरकारी दफ्तर मे गाली गलौच करने लगे और दो दिन मे देख लेने की धमकी दी। पंचायत समिति मे मौजूद प्रधान 26 जनवरी 2023 के बाद आज ही आयी है। प्रधान के निजी सम्बन्धी एवं अन्य लोग रामरतन तर्ड, कैलाश भाम्बु आदि बैठकर पंचायती राज कर्मचारियो को परेशान करते है। अत इन्है पंचायत समिति मे आने से पाबंद किया जाए। उसके कार्यालय से फाईले गायब हो जाने से जांच को प्रभावित करने का कार्य किया गया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।