नोखा पुलिस ने साईबर क्लीन के तहत एक आरोपी को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर के रॉबिन हुड स्टाईल को कॉपी करने वाले युवाओं पर पुलिस का शिकंजा

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बीकानेर एसपी के निर्देशानुसार ऑपरेशन साईबर क्लीन चलाकर नोखा थानास्तर पर गठित पुलिस टीम ने इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर को आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने लोगों को अपराधियों का फॉलोवर बनने के लिए प्रेरित करने वाले व अपराधियों के नाम से लोगों में भय व्याप्त करने वाले मोहनपुरा टंकी के पास वार्ड नंबर 22 निवासी राहुल बिश्नोई को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई शम्भूसिंह, कानि कैलाश बिश्नोई, बलवीर, गणेशाराम डीआर, रोहिताश हैड कानि आरएएस शामिल रहे।nरॉबिन हुड स्टाईल में प्रस्तत कर रहे गैंगस्टर, युवा कूद रहे जुर्म की दुनिया में:- नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि वर्तमान समय में गैंगस्टर, बदमाश व्यक्ति अपने आपको सोशल मीडिया पर रॉबिनहूड स्टाईल में प्रस्तुत कर रहा हैं जिससे नौजवान युवक उसकी छवि को वास्तविक मानकर उसका अनुसरण करने लगते हैं तथा उससे प्रभावित होकर जुर्म की दुनिया में कूद जाते हैं। इसलिए युवा वर्ग से अपील है कि गैंगस्टर, बदमाश, आपराधिक प्रवृति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। परिजन अपने नौजवान युवकों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपराधिक प्रवृति के लोगो को अपना आदर्श मानकर उनका महिमा मण्डन करने व उनके फॉलोवर अनुयायी बनने के लिए प्रेरित करने वाले तथा आपराधिक प्रवृति के लोगो के नाम पर समाज मे डरा धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page