आरोपी के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी व ठगी के 50 से अधिक मामले दर्जः पहले करता बाइक चोरी और बाद में आभूषण ठगी कर हो जाता फरार
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। चोरी व ठगी करने का शातिर अपराधी को नोखा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पिछले करीब आठ माह से चल रहा फरार था। जो बेहद शातिर है जो ज्वैलर्स की दुकान पर सोने चांदी के आभूषण देखने के बहाने दुकानदार का ध्यान भटका कर चोरी व ठगी की वारदात को अंजाम देता हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी, धोखाधड़ी व ठगी के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में कई बार जैल में रहा हैं तथा वर्ष 2013 से 2021 तक लगातार आठ साल तक जेल में रहा हैं। आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सोनी ने पिछले डेढ साल में बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, नागौर में एक दर्जन मोटर साईकिल चोरी व ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी व ठगी की वारदात करना स्वीकार किया हैं। आरोपी से पुछताछ की जा रही है।n27 जुलाई 2022 को नोखा थाने में हुआ था मामला दर्ज:- थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 27 जुलाई 2022 को कंवलीसर निवासी मदनलाल सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके चाचा धनराज सोनी की दुकान डीआर ज्वैलर्स के नाम से जम्भेश्वर चौक नोखा में स्थित है 24 जुलाई 2022 को उसके चाचा का लड़का जयकिशन दुकान के अन्दर बैठा तो एक व्यक्ति दुकान पर आया और बोला कि उसको सोने के आभूषण खरीदने है तब जयकिशन ने आभूषण आदि दिखाये। जयकिशन ने उक्त सोने-चांदी के आभूषणों का वजन किया जिसमें सोने के पैंडल व कानों के पत्तों का कुल वजन 35 ग्राम व चार जोड़ी चांदी की पायजेबों का कुल वजन 450 ग्राम हुआ। उक्त आभूषण जयकिशन ने पैक करके रखे। इस दौरान उक्त व्यक्ति फोन पर बात करने लगा जयकिशन उससे रूपये मांगे तो वो बोलो कि दे रहा हूं आप मेरे पर विश्वास करो इतने मे ही वह व्यक्ति जयकिशन का ध्यान भटकाकर उक्त आभूषण का पैकेट दुकान के अन्दर से चोरी करके ले गया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई भोलराम को सौंपी।nआठ माह बाद हुआ गिरफ्तार:- थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटैज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेष्ण से अज्ञात आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू की। आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सोनी पिछले करीब आठ महिने से फरार चल रहा था। मंगलवार को मामले में वांछित आरोपी सींथल निवासी राजू उर्फ राजकुमार सोनी हाल बद्री भैरू मंदिर के पास चौपड़ा बड़ी गंगाशहर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सोनी से मामले में माल की बरामदगी के बारे में पुछताछ की जा रही है। जिससे और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं। कार्यवाही में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, कानि आत्माराम, कैलाश बिश्नोई, संजय, रामस्वरूप, देवाराम नोखा व बीकानेर साईबर सैल के दीपक यादव व दिलीपसिंह शामिल रहे।n50 से अधिक मामले दर्ज:- नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सोनी बहुत ही शातिर प्रवृति का अपराधी हैं जिसके विरूद्ध पूर्व से चोरी, धोखाधड़ी के 50 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी ज्वैलर्स की दुकान पर जाकर सोने चांदी के आभूषण देखने के बहाने दुकानदार का ध्यान भटका कर आभूषण चोरी कर फरार हो जाता हैं। आरोपी बेहद शातिर दिमाग का हैं जो ठगी करने से पूर्व मोटर साईकिल चोरी करता हैं व उस मोटर साईकिल को ज्वैलर्स की दुकान पर खड़ी कर देता हैं। कई बार आरोपी ज्वैलर्स से सोने चांदी के आभूषण लेकर किसी को दिखाकर लाने का कहकर ले जाता हैं व अपनी मोटर साईकिल दुकानदार के पास छोड़ जाता हैं ताकि उसे ठगी का शक नहीं हो। जब तक दुकानदार को अपने साथ ठगी व चोरी का अहसास होता हैं तब तक आरोपी वहां से आभूषण लेकर फरार हो जाता हैं। आरोपी पूर्व में कई बार गिरफ्तार होकर जैल में रहा हैं तथा वर्ष 2013 से वर्ष 2021 तक लगातार आठ साल तक जैल में रहा हैं। अक्टूबर 2021 में जमानत होने के बाद से आरोपी ने प्रकरण की वारदात के अलावा बीकानेर शहर से 6-7 मोटर साईकिल, अजमेर से दो मोटर साईकिल, जोधपुर से एक मोटर साईकिल व नागौर से दो मोटर साईकिल चोरी कर उक्त मोटर साईकिलें ज्वैलर्स की दुकान पर खड़ी कर ज्वैलर्स की दुकान से सोने चांदी के आभूषण ठगी व चोरी करना स्वीकार किया हैं।