अम्बेडकर जयंती पर निकाली भव्य धम्म यात्रा:पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में शुक्रवार को भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सर्व समाज सहित आसपास के ग्रामीण जन सम्मिलित हुए। इससे पूर्व डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से भव्य धम्म यात्रा निकाली गई। अंबेडकर भवन मोहनपुरा बास से रवाना होकर वेयर हाउस गोदाम होते हुए रैगरों का मोहल्ला, रायसर रेलवे क्रासिंग, मिस्त्री मार्केट, वार्ड नं पांच, जम्भेश्वर चौक, पंचारिया चौक, नवल बस्ती, महावीर चौक, जैन चौक, नवलीगेट होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंची।
nn
n
n
जहां बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प एवं माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस यात्रा में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे व युवा शामिल हुए। वही बैंड की धुन के साथ रथ, दुपहिया व चौपहिया वाहन भी यात्रा में साथ चले। इस दौरान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बाबा साहेब के माल्यार्पण स्वागत अभिनंदन किया। लव फन लर्न स्कूल में अंबेडकर जयंति पर विद्यालय के चैयरमैन नारायण बाहेती, प्रधानाचार्य मीनूसिंह, स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती द्वारा बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए व बाबा साहेब के योगदान के विशेष संदर्भ में शैक्षिक, सामाजिक तथा राजनीतिक विचारों व आदर्शों के बारे में बताया।
nn
n
n
ये रहे मौजूद
n
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, मालचंद सारवत, राजेश भार्गव, रामनारायण गौत्तम उपस्थित रहे। वहीं रेगर युवा सेवा समिति नोखा वार्ड- 26 की तरफ से बाबा साहब के छाया-चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रेगर समाज के भंवरलाल फूलवारिया, देवकिशन धवल, चेनाराम बाकोलिया, प्रहलाद बाकोलिया, रमेश टेम्पू बाकोलिया, नरसीराम बाकोलिया, दिनेश सुवासिया, धनेश फूलवारिया, राहुल फूलवारिया, महेंद्र धवल, आदेश गुसाईवाल, राहुल धवल, महेंद्र मौर्या, गजेंद्र खोरवाल, प्रमोद बाकोलिया, अभिषेक फूलवरिया, आनंद गुसाईवाल, संजय बाकोलिया आदि उपस्थित रहे।