किसान सम्मलेन को लेकर रामेश्वर डूडी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, तैयारियों के लिए सौंपी जिम्मेदारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान स्टेट एग्रो डेवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पर ब्लॉक ओर शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नोखा शहर और देहात क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जसरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 26 अप्रैल को एक विशाल किसान सम्मेलन में आयेगें। इस दौरान वे अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर नोखा ओर पाँचू पंचायत समिति क्षेत्र से एक लाख से से ज्यादा लोगों के भाग लेने के लिए किसान, व्यापारी, मजदूर शामिल होंगे। राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नोखा क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करवाने को लेकर आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के अनेक मंत्री, निगम और बोर्ड अध्यक्षों को निमंत्रण दिया गया साथ ही सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं किसान मजदूर और आम आदमी के हित के लिए शुरू की गई है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचना है। सरकार की मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना, घरेलू बिजली सौ यूनिट फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री योजना, खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों को अन्य सामान खाद्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाना सहित अन्य योजनाएं दिन का रजिस्ट्रेशन पूरे राजस्थान में 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन करवाना है। हमें प्रत्येक मजदूर गरीब किसान के कल्याण के लिए योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना लक्ष्य रखना होगा। कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने बैठक में शामिल होने पहुँचे नोखा, पांचू, जसरासर, कक्कू, सुरपुरा, थावरिया, मुकाम, सोमलसर, बेरासर, रायसर, बिरमसर, सहित दर्जनों गांव के सरपंचों, जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र से 26 अप्रैल को जसरासर में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी। इस अवसर पर जिला प्रमुख मोड़ाराम, नोखा ब्लॉक कांग्रेस के देहात अध्यक्ष रामनिवास तर्ड, रविन्द्र बिश्नोई मुकाम, ईश्वरराम लोळ, रूपाराम सोमलसर, पुरखाराम, जेठाराम गोदारा, भंवर गोरछिया, खींयाराम, बीरमसर सरपंच सहीराम डूडी, सिनियाला सुखदेव, केदारमल कठातला, मोडाराम धतरवाल, प्रेमराम मेघवाल, मनीराम माडिया, भेरूलाल, अजीतसिंह, जितेन्द्र कस्वां, श्रीनिवास पंवार, सुभाष पंवार, श्रीराम डेलू, रामचंद्र भाम्भू, धर्माराम राहड़, आनंद भूरा, बच्छराम पारख, गौरीशंकर नाई सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे वर्तमान और पूर्व सरपंच जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।
n
n