नेताप्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का जन्मदिन या शक्ति प्रदर्शन : नोखा में जन्मदिन कार्यक्रम में 185 यूनिट रक्तदान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वकल्याण भावना से प्रेरित होकर मानव सेवा सप्ताह के रूप में सम्पूर्ण राजस्थान प्रेदश में तहसील स्तर पर विशाल रक्तदान शिविर के रूप में मनाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में नोखा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को बाबा छोटूनाथ स्कूल में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 185 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भूपेन्द्रसिंह कक्कू, जेठूसिंह राजपुरोहित, कालूराम भार्गव, नरेन्द्र राजपुरोहित, सुनील पुनिया ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुवे। रक्त का संग्रहण बीकानेर पीबीएम की टीम ने किया। रामसिंह चरकड़ा व प्रतापसिंह राठोड़ ने आभार व्यक्त किया।nnराठौड़ ने दिखाई अपने समर्थकों की ताकत:- राठौड़ का जन्मदिन उनके समर्थक सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे है। इसके तहत हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन कैंप लग रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि राठौड़ बीजेपी में एक बड़ा नाम हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राठौड़ के समर्थक अलग-अलग जिलों और करीब 200 विधानसभा क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन कर यह मैसेज भी देना चाहते हैं कि उनके समर्थक प्रदेश के हर जिले और विधानसभा में हैं। राठौड़ के जन्म दिवस के मौके पर हो रहे ब्लड डोनेशन कैंप में केवल भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि विभिन्न संगठन और संस्थाओं के लोग भी जुड़े।nnराठौड़ भी राजस्थान भाजपा के हैं बड़े चेहरे:- प्रदेश में इस साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इससे पहले बड़े नेताओं के बीच अगले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शीत युद्ध चल रहा है। हालांकि, इस युद्ध में राठौड़ का नाम कम ही आता है, लेकिन राठौड़ का राजस्थान भाजपा में जो सियासी कद है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। लिहाजा उनके समर्थक चाहते हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में राठौड़ भी सियासत में एक बड़ी भूमिका में नजर आएं। शायद यही कारण है कि इस बार उनका जन्मदिन मानव सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। क्योंकि राजनीति में हर एक कदम और कार्यक्रम कोई न कोई संदेश देता ही है।