कोटा में माहेश्वरी समाज में नहीं होगा प्री वेडिंग फोटोशूट:शादी समारोह में खाने में भी 18 डिश तक ही रखने की मांग, पूर्वी राजस्थान माहेश्वरी सभा की बैठक
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। कोटा समेत पूर्वी राजस्थान में माहेश्वरी समाज में होने वाली शादियों में प्री वेडिंग शूट को लेकर खासी नाराजगी है। शूट के दौरान दुल्हा दुल्हन जिस अंदाज और पोज में फोटो खिंचवाते है, इससे समाज के प्रबुद्ध लोगों को आपत्ति है। इसे लेकर निर्णय लिया गया है कि समाज की शादियों में प्री वेडिंग शूट नहीं होगा। हालांकि यह पहले भी मुद्दा समाज की बैठक में उठाया जा चुका था, रविवार को समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
n
साथ ही समाज के प्रमुख लोगों ने समाज के सभी जिलों के अध्यक्षों तक इस निर्णय को पहुंचाने और लोगों से समझाइश की अपील भी की कि प्री वेडिंग शूट और फोटो नहीं हो। इसे लेकर बैठक में मौजूद अलग अलग जिलों से आए पदाधिकारियों ने शपथ भी ली। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि आज समाज के बच्चों को संस्कृति से जोड़ने की जरूरत है। हमारे बच्चे भले ही कितने ही टेलेंट वाले क्यों न हो लेकिन समाज और देश के काम नही आ सकते तो कुछ भी नही है। आज समाज में कई कुरूतियां है इन्हें दूर करने की जरूरत है। बैठक में कई लोगों ने प्री वेडिंग शूट पर आपत्ति जताई कि इस दौरान लडका लडकी जिन पोज में फोटो करवाते हैं, वह सही नहीं है। इसलिए बैठक में यह निर्णय लिया गया है। हालांकि पहले भी इस बारे में चर्चा हो चुकी लेकिन कई लोग है जो नहीं मानते। उन्हें समझना होगा कि समाज सर्वोपरी है। इसी तरह बैठक में मांग उठी कि समाज में होने वाली शादियों के मेन्यू में अठारह तरह से ज्यादा का खाना न हो।
n
इस दौरान कोटा जिला की बैठक भी हुई। बिरला ने जिला सभा को निर्देशित करते हुए कहा कि नवीन कार्यकारिणी महासभा की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाएं। बिरला ने कहा कि जब अंतिम व्यक्ति को बल मिलता है तो उससे समाज व समाज राष्ट्र सुदृढ़ होता है। इससे पूर्व कोटा जिला माहेश्वरी सभा का शपथ ग्रहण समारोह झालावाड रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। 16 पदाधिकारी एवं 20 सदस्यों ने पद,गोपनीयता व सेवा की शपथ ली।