26 अप्रैल को मुख्यमंत्री की रैली की तैयारी:जसरासर में बीकानेर एसपी ने लिया तैयारियां का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के जसरासर में 26 अप्रैल को होने वाले किसान महासम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि 26 अप्रैल को जसरासर कस्बे में विशाल किसान सम्मलेन और चौधरी स्व. दानाराम तरड़ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दौरा है। इसकी तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं।
n
जसरासर सरपंच और कांग्रेस नोखा देहात अध्यक्ष रामनिवास तर्ड ने बताया की रामेश्वरलाल डूडी के नेतृत्व में होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियो को लेकर ट्रैक्टरों द्वारा समतलीकरण का कार्य हो रहा है।
n
मुख्यमंत्री की रैली से पहले सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम पहुंची। सभा स्थल और पार्किंग सहित अन्य जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीशनल एसपी सुनील कुमार, सीओ भवानीसिंह, नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़, जसरासर एसएचओ जगदीश पांडर साथ रहे।