हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड अरेस्ट:आरोपी के खिलाफ पूर्व में 20 मामले दर्ज, नयाशहर थाने का है हिस्ट्रीशीटर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। हत्या के प्रयास के मामले में पांच माह से वांछित आरोपी को नोखा पुलिस ने मंगलवार शाम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ आपसी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। आरोपी पुलिस थाना नयाशहर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मामले में पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
n
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि तीन दिसंबर 2022 को रासीसर निवासी सलमान मुसलमान हाल निवासी गंगाशहर ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 02 दिंबसर 22 को वो परिवार में बाबा के लड़का मिट्टू की शादी गांव रासीसर थी तो वो अपने परिवार व बच्चों के साथ गाड़ी से रासीसर पहुंचा। रात में वो और उसका परिवार डांस देख रहे थे। देर रात्रि में मुकेश बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, मूलाराम, विराट शर्मा, विजय गोदारा, रामचन्द्र डूडी, रमेश बिश्नोई व 5-6 अन्य व्यक्ति मुंह पर डाटा बांध कर हाथों में लोहे की पाइप और गन लेकर हमारी शादी के प्रोग्राम के टेन्ट में घुस आए। सभी एक राय होकर उसके पैरों पर पाइप मारी जिससे उसका पैर टूट गया। जब आरोपियों ने फायर किए तो परिवार वालों ने जोर जोर से चिल्लाने पर अपनी कैम्परों से मौका से भाग गये, जिस पर पुलिस ने मुकदमादर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम को आरोपियों की तलाश के लिए निर्देशित किया।
n
आरोपी घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान गायब हो गए। जिनकी पुलिस टीमों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। मामले में करीब पांच माह से वांछित आरोपी चकविजय सिंहपुरा निवासी अनिल बिश्नोई हाल निवासी मुक्ताप्रसाद नयाशहर निवासी को मंगलवार शाम को जरिये प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर जांच कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी अनिल पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर हैं जिसके विरूद्ध 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण में पांच आरोपीगण को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। मामले में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश की जार ही है।