सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा:लाखों के आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार, परिवार गया हुआ था श्रीबालाजी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा कस्बे के गांधी चौक में एक बंद मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया है। चोर सेंधमारी कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने बुधवार को नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है।
n
गांधी चौक निवासी पीड़ित भींयाराम ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे वह परिवार के साथ घर के ताले लगाकर रिश्तेदारी में गमी में शामिल होने के लिए श्रीबालाजी गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वापस आया तो देखा कि उसके घर की एक खिड़की टूटी थी। घर के अंदर जाकर देखा तो तीनों कमरों में सामान बिखरा हुआ था और आलमारी व संदूक खुली थी। उनके अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण व 40 हजार रुपए नकदी गायब थे।
nn
n
n
आभूषण व बर्तन चोरी
n
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि चोर दो जोड़ी कान के लौंग, एक जोड़ी कनौती, दो छोटी बॉली, तीन कॉरभुज, सात सोने की नॉजपिन, चार सोने की अंगूठी, दो सोने की नथ, नाक का लौंग, तीन जोड़ी चांदी की पॉयजेब, पांच जोड़ी बिच्छुडि़या, एक ब्रासलेट, एक चांदी का गिलाश, दो कटोरी, दो जोड़ी कन्दौड़ा, सात चांदी के सिक्के, कांसी की बाल्टी, चार पीतल के दीपक, 6 बाटी, दो किलो तांबा, एक मोबाइल व 40 हजार नकदी रुपए चोरी हो गए।
n
घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर
n
बता दें कि चोर दिन के समय घर की खिड़की तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और बाद में कमरों के ताले तोड़कर आलमारी व संदूक में रखे सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, नगदी रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर चोरों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
n
पुलिस कर रहीं जांच
n
सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची व घटना का जायजा लिया।थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।