नोखा पुलिस की कार्रवाई:हत्या के प्रयास और एससी एसटी एक्ट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। हत्या के प्रयास व एससी, एसटी एक्ट के मामले में नोखा पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर आपसी रंजिश के चलते युवक को गाड़ी से टक्कर मारकर व लाठियों से जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है वहीं एक अन्य आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। मामले की जांच नोखा सीओ भवानी सिंह इंदा कर रहे है।
n
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 10 अप्रैल को देसलसर पुरोहितान के हनुमान राम मेघवाल ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि 10 अप्रैल को वो उसके साथ गांव के कुछ लोगों के साथ गांव में रामदेव मंदिर के पास खड़ा था, तो एक बोलेरो गाड़ी में पूर्व तैयारी के साथ दैसलसर भाटियान निवासी बजरंग लाल, शिवलाल जाट व जांगलू निवासी राजेन्द्र बिश्नोई व दो अन्य ने जान से मारने की नीयत गाड़ी हमारे ऊपर चढ़ाकर टक्कर मारी व जाति सूचक गालियां निकाली। जिसका मामला दर्ज कर जांच नोखा सीओ भवानी सिंह इंदा के द्वारा की गई। आरोपी घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान से गायब था। जिसकी पुलिस टीमों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।
n
पुलिस टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी देसलसर भाटियान निवासी तुलछाराम जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं एक अन्य आरोपी देसलसर भाटियान निवासी शिवलाल जाट को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चूका है।