चाइनीज मांझे को लेकर सौंपा ज्ञापन:बेचने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा बीकानेर जिला अध्यक्ष रिछपाल फौजी ने नोखा एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रतिबंधित चायनीज मांझे पर रोक लगाने और दुकानदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
n
ज्ञापन में बताया कि नोखा क्षेत्र में अक्षय तृतीय के अवसर पर पतंग उड़ाने का रिवाज है और लोग अपने घरों पर पतंगबाजी करते है। उपखंड क्षेत्र के कुछ दुकानदार मुनाफे की आड़ में लगातार चाइनीज मांझा बेच रहे है। जिसके कारण लोगों और पक्षियों की जान का खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में चाइनीज मांझे पर रोक लगाने और चाइनीज मांझा का व्यापार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
n
ज्ञापन में मांग करते हुए लिखा कि नोखा क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों की दुकानों की तलाशी करवाई जाए और जहां चाईनीज मांझा मिलता है उसे जब्त कर व्यापारियों पर कार्रवाई की जाए ज्ञापन देने वालों में रिछपाल फौजी, मगनाराम केड़ली, प्रतापसिंह राठौड़, महेन्द्र, विष्णु, सुरेन्द्र, सुभाष, मुकेश मौजूद रहे।