नोखा पुलिस की कार्रवाई:मिक्चर चोरी करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार:घटना में काम ली गाड़ी को किया जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिक्चर चोरी करने का आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी किया हुआ मिक्चर भी बरामद किया और घटना में काम में ली पिकअप गाड़ी भी जब्त की।
n
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 19 अप्रैल को सिंजगुरु निवासी अखाराम कुम्हार ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 18 अप्रैल 2023 को सिजगुरु स्थित उसके घर के आगे कंकरीट मिक्चर खड़ा कर रखा था।19 अप्रैल 2023 को सुबह करीब 4 बजे वो उठा और देखा कि उक्त मिक्चर घर के आगे नहीं था। उसने और भतीजे मनोज व हुकमाराम जाट निवासी सलुण्डिया ने उक्त मिक्चर की तलाश की तो सिंजगुरु स्थित धर्म कांटे के पास पिकअप गाड़ी के पीछे टोचन कर मिक्चर चोरी कर ले जाते हुए सिंजगुरु के ही भलाराम जाट व सुरपूरा निवासी निम्बाराम सांसी चोरी करके से जाते हुए दिखे। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच गोविंदसिंह को सुपुर्द की।
n
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर वारदात ट्रेस करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज मिक्चर चोरी करने के आरोपी सुरपूरा निवासी नेमाराम सांसी को गिरफ्तार किया।
n
ये रहे मौजूद
n
इस दौरान कार्रवाई में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविंदसिंह, कानि पवनसिंह, भागीरथ, बलवीर, वीरसिंह सीटी आरएसी शामिल रहे।