ईदगाह पर मुस्लिम समाज ने सामूहिक नमाज अदा की:गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, अमन-चैन की दुआ मांगी

nnनोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज में खुशियों का आलम देखने को मिला। नोखा की कर्मचारी कॉलोनी स्थित मक्का मस्जिद व मस्जिद चौक स्थित जामा मस्जिद में सवेरे नमाज के वक्त ईद की रौनक और खुशी हर चेहरे पर साफ झलक रही थी। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही छोटे बच्चों और जरूरतमंदों को ईदी दी। मुस्लिम घरों में सवेरे से ही मेहमानों का आना जाना लगा रहा। जामा मस्जिद के आगे नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, सीओ भवानीसिंह, प्रशिक्षु आरपीएस चन्दन गुप्ता, नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़, एएस आई ओमप्रकाश यादव, समाजसेवी अनवरअली निर्बाण उपस्थित रहे।इससे पहले सवेरे में ईदगाह हुई नमाज में पूरे समाज ने एक साथ सामूहिक नमाज अदा की। जिसमें जामा मस्जिद में मौलाना अफीज अमीर सौहेल व मक्का मस्जिद में मौलाना जमशेद आलम ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद ईदगाह में विभिन्न संगठनों के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के गले लगकर मुबारकबाद दी। इसी तरह शहर की अन्य ईदगाहों व मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। कक्कू की मदीना मस्जिद में शनिवार को ईद उल फितर की नमाज मोलाना मोहसिन रजा ने अदा करवाई। कक्कू विकास परिषद के संयोजक रमजानखान बेहलीम ने बताया कि इस अवसर पर देश में अमन चैन के लिए दुआएं की गई।nnn

नेकी पर चले हर मुसलमान : मौलाना

n

इस मौके परजामा मस्जिद में मौलाना अफीज अमीर सौहेल, मक्का मस्जिद में मौलाना जमशेद आलम ने कहा कि मुसलमान का काम नेकी करना और भाईचारे के साथ रहना है। हमें दूसरों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए। एक मुसलमान को अपने धर्म की तालीम पर चलना चाहिए।

n

घर में बनी मीठी सेवइयां, बच्चों को मिली ईदी

n

रमजान महीने की शुरुआत से ही मुस्लिम समाज के घरों में ईद का बेसब्री से इंतजार शुरू हो जाता है। यह पूरा महीना खुदा की इबादत में बीतता है। रमजान की समाप्ति पर ईद मनाई जाती है। इसके लिए सप्ताह भर पहले ही घरों में तैयारियां शुरू हो जाती हैं। शनिवार को ईद के मौके पर मुस्लिम घरों में खुशियों की बहार आई हुई थी। घरों में नाते-रिश्तेदारों को दावतें देने की तैयारियां चलती रही। इसके बाद दिनभर दावतों और मुबारकबाद का दौर चला। ईद की ये दावते 2-3 दिन तक चलेंगी। उधर, बड़ों ने बच्चों को उनकी पसंद की ईदी दी तो छोटों ने बड़ों से दुआएं ली।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page