आमने-सामने भिड़े ट्रेलर, 3 जिंदा जले 2 नोखा निवासी: बाड़मेर में अलसुबह भीषण हादसा; भतीजे की मौत, चाचा ने कूदकर बचाई जान

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ बाड़मेर में सोमवार सुबह करीब 4 बजे हुए भीषण हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए। एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, बीकानेर से सांचौर जा रहे हाईवे पर सुबह दो ट्रेलर आमने-सामने से भिड़ गए। टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई।n

दोनों वाहनों में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। हादसा बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी आदूराम पेट्रोल पंप के पास आलपुरा गांव के पास हुआ। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है।

nn

दोनों ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, इस हादसे में तीन लोग जिंदा जले।

n

दोनों ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, इस हादसे में तीन लोग जिंदा जले।

n

पुलिस के अनुसार, एक ट्रेलर बीकानेर से मिट्‌टी भर सांचौर की तरफ जा रहा था। दूसरे ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थी। वह सामने से आ रहा था। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि एक ट्रेलर ड्राइवर को झपकी लगने के कारण दोनों में टक्कर हो गई। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती तब तक दोनों वाहन 60-80 फीसदी से ज्यादा जल चुके थे।

n

टाइल्स भरे ट्रेलर में प्रदीप (23) पुत्र रामचंद्र और लक्ष्मणराम पुत्र भारमल सवार थे। दोनों ही बीकानेर के नोखा में गांव धरनोक के रहने वाले थे। इसमें से प्रदीप जिंदा जल गया। वहीं, लक्ष्मणराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मिट्‌टी से भरे ट्रेलर में मोहम्मद हासफ शरीफ पुत्र समू खान निवासी जझू बीकानेर था। वह भी जिंदा जल गया। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

nn

आग में दोनों ट्रेलर करीब करीब पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।

n

आग में दोनों ट्रेलर करीब करीब पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।

n

एक ट्रेलर भतीजा चला रहा था, चाचा ने कूदकर बचाई जान

n

जानकारी के मुताबिक चाचा लक्ष्मणराम और भतीजा प्रदीप ट्रेलर में टाइल्स भरकर रामजी की गोल से बालोतरा की तरफ जा रहा था। प्रदीप ट्रेलर चला रहा था। लक्ष्मणराम पास में बैठा था। भिड़ंत के बाद भतीजा अंदर ही फंस गया, जबकि लक्ष्मणराम ने कूदकर अपनी जान बचाई।

nn

हादसे में प्रदीप की मौत हो गई। उसकी सगाई हो गई थी। अगले साल शादी होनी थी।

n

हादसे में प्रदीप की मौत हो गई। उसकी सगाई हो गई थी। अगले साल शादी होनी थी।

n

चाचा बोला- मेरी आंखों के सामने तीनों जल गएnघटना के वक्त ट्रेलर में मौजूद चाचा लक्ष्मणराम बताया- मैं और मेरा भतीजा प्रदीप टाइल्स भरकर पंजाब की तरफ जा रहे थे। मैं सो रहा था। पता नहीं ओवरटेक या नींद की झपकी आने से हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रेलर का मुख्य कांच उछलकर सड़क पर गिर गया। जब तक मैं कुछ समझ पाता तब दोनों ट्रेलर में आग लग गई। मैं मदद के लिए चिल्लाया। मैंने अपने स्तर पर बाहर निकालने का प्रयास किया। डीजल टैंक फटने से दोनों ट्रेलर में आग भंयकर लग गई। मेरी आंखों के आगे तीनों जिंदा जल गए। मैं कुछ नहीं कर पाया। 10-15 मिनट गुड़ामालानी पुलिस व एंबुलेंस पहुंच गई। मुझे हॉस्पिटल लेकर गए। भतीज की सगाई हो रखी थी। अगले साल शादी करने वाले थे।

nn

फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया तब तक दोनों वाहन 60-80% जल चुके थे।

n

फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया तब तक दोनों वाहन 60-80% जल चुके थे।

n

हादसे की प्रत्यक्षदर्शी महिला बोली- आग गोला देख लगा डर

n

मौके से 60 मीटर दूरी पर रहने वाली महिला ने बताया- हादसे से कुछ मिनट पहले ही मैं नींद से उठी थी। हादसे के बाद जोर-जोर से रोने और चिल्लाने की आवाज आ रही थी। कुछ मिनट बाद आवाज रूक गई। बाहर आग गोला देखकर डर लगा। अगल आग तारों में लग जाती तो फैल जाती। जो ढाणी और पशुओं के बाड़े तक पहुंच जाती। लाइट को बंद करवाया गया।

n

घटना के बाद हाइवे पर लगभग 2 घंटे तक जाम लगा रहा। डीएसपी शुभकरण खीचीं ने बताया- आलपुरा गांव में यह दुर्घटना हुई है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page