महंगाई राहत शिविर में 357 पात्र परिवारों का हुआ पंजीकरण, शहर में दो स्थानों पर लगा शिविर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मालू चौक स्थित भूरा गेस्ट हाउस नोखा में “प्रशासन शहरो के संग अभियान 2023 के तहत वार्ड नं 1 का शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर द्वारा अभियान में नगर पालिका नोखा से सम्बन्धित योजनाओं से आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ-साथ नगर पालिका क्षेत्र में मंहगाई राहत शिविर तहसील परिसर के पास स्थाई एवं भूरा गेस्ट हाउस मोबाईल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी व तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर 357 पात्र परिवारो का योजनान्तर्गत पंजीकरण किया गया। प्रशासन शहरो के संग अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा कुल 115 व्यक्तियों का चिकित्सा जांच की जाकर आवश्यक चिकित्सा दवाई, परामर्श दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई रस्म करवायी गयी, सेनेटरी नेपकिन पेड का वितरण कर महिलाओ को जागरूक किया गया। शिविर के दौरान शिविर प्रभारी नरेन्द्र बापेड़िया तहसीलदार एवं कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी एवं पालिका कार्मिक नगर पालिका नोखा, जलदाय विभाग, ऊर्जा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, इत्यादि विभागो के अधिकारीगण व कर्मचारीगणो की उपस्थिति रही।
n