किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग:भाजपा किसान मोर्चा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:फसल के लिए दवाइयां और खाद कराए निशुल्क उपलब्ध
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बीकानेर देहात ने आज नोखा एसडीएम को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है।
n
जिला उपाध्यक्ष प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि किसानों की रबी की फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण 80 प्रतिशत तक नष्ट हो चुकी है। जिसके कारण किसानों को आर्थिक हालात खराब है। जिसके कारण किसान समय पर खरीफ की फसल बुवाई नहीं कर पा रहा है। किसानों को खरीफ बुआई करने के लिए किसानों को अल्पकालीन ऋण उपलब्ध करवाया जाए। किसानों को खरीफ की फसल की बुआई के लिए उत्तम श्रेणी के बीज निशुल्क उपलब्ध करवायाजाए। किसानों को खरीफ की फसल के लिए दवाइयां व खाद व यूरिया निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए। किसानों ने कृषि उपकरण खरीदने के लिए एवं किसान क्रेडिट ऋण एवं कोपरेटिंव बैंकों से अल्पकालीन ऋण में ब्याज को माफ करवाया जाए। फसल बीमा कंपनियों से रबी फसल का 80 प्रतिशत तक फसल खराबी का मुआवजा अतिशीघ्र दिलाया जाए।