‘लड़कियों को दान करेंगे कथा में प्राप्त कपड़े और राशि’:’नानी बाई रो मायरो’ में हुई मायरा भराई की रस्म; भजन संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुति
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के आरकेपुरम में नानी बाई रो मायरो की कथा हो रही है। जिसमें आज मायरे भरने की रस्म निभाई गई। कथा सुनने के लिए आस-पास के सैकड़ों लोग पंडाल में पहुंचे और कथा का आनंद लिया। सोमवार को अनिल नागौरी संगीत संस्थान के तत्वावधान में मायरे भरने की रस्म निभाई गई। कथावाचक युवाचार्य अभयदास ने कहा कि नानी बाई रो मायरो की कथा के दौरान जितनी भी सहयोग राशि और कपड़े प्राप्त हुए है, वो सभी गरीब परिवार के लड़कियों की शादी में दान किए जाएंगे।
n
कथा विसर्जन कार्यक्रम में राजस्थान स्टेट एग्रो डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, विधायक बिहारी लाल बिश्नोई भी पहुंचे और उनका साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
nn
n
n
कथा में स्मृति चिन्ह ओम बन्ना टाईगर फोर्स के संस्थापक माधु सिंह उदट द्वारा प्रदान किए गए। भजन संध्या में धनराज जोशी भीलवाड़ा, सुरेश लोहार सांचौर, रणवीर राठौड़ बाड़मेर, चुन्नीलाल बिकुनिया परबतसर, ओमसा पल्लली ने भजनों की प्रस्तुति दी। संस्थान निदेशक जसमल इंदलिया ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
n
कथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अनिल नागौरी, प्रताप सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, वीरेंद्र सिंह कड़ेला, रामस्वरूप बिश्नोई, प्रहलाद मोहता, सत्यनारायण लखेरा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।