नोखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई:12 टीमों की ओर 36 स्थानों पर रेड, 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार; फॉरच्यूनर सहित तीन वाहन जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। नोखा की 12 पुलिस टीमों द्वारा 36 स्थानों पर एक साथ रैड कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है व फॉरच्यूनर सहित तीन वाहनों को जब्त किया है, जिनमें दो एनडीपीएस एक्ट के मामले में, एक इनामी बदमाश, एक हार्डकोर व एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार किया है, वहीं 5 आरोपी दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ और मारपीट में आबकारी अधिनियम के तहत और दो फरार वारंटी व 8 शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए है।n
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डॉमिनेन्स के संबंध में विशेष कार्रवाई के लिए चलाये गये एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, इनामी अपराध और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में थाना स्तर पर 12 अलग अलग पुलिस टीमें गठित कर थाना क्षेत्र में 36 अलग अलग स्थानों पर रेड कर तलाशी कार्रवाई की गई।
n
एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामले दर्जnआरोपी रोड़ा निवासी ओम प्रकाश बिश्नोई से 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरा मामला आरोपी मुकाम निवासी बृजलाल उर्फ विजय सारण से 01 किलो 360 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया किया गया।
n
5 हजार का फरार इनामी गिरफ्तारnहत्या के प्रयास में दो वर्ष से फरार व 5000 के ईनामी अपराधी बुधरों की ढाणी हरीकिशन उर्फ किशनाराम जाट हाल निवासी केड़ली को गिरफ्तार किया गया।
n
हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तारnअभियान के एक हार्डकोर अपराधी हरिराम जी मंदिर के पीछे का निवासी राकेश बिश्नोई व हिस्ट्रीशीटर अपराधी जोरावरपुरा निवासी सुरेश उर्फ सुशीया उर्फ शिकारी को भी गिरफ्तार किया गया।
n
अलग-अलग मामलों में 4 वांछित आरोपी गिरफ्तारnनोखा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित भामटसर निवासी सुरजाराम जाट व अमनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। वहीं मारपीट तथा महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एक माह से वांछित चल रहे आरोपी घट्टू निवासी रामस्वरूप बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। वहीं आबकारी अधिनियम के प्रकरण में एक माह से वांछित आरोपी असरजाना नोहर निवासी दीपाराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
n
आपराधिक पृष्ठभूमि की विचारधारा को बढावा देने व उत्पात मचाते 08 आरोपी शान्तिभंग में गिरफ्तार:- पुलिस ने शांतिभंग में चाऊ निवासी भंवराराम जाट, राजपाल जाट, जेगला निवासी श्रीचंद पूनिया, रासीसर निवासी घनश्याम ब्राह्मण, रासीसर बड़ा बास निवासी मनोज मंडा, माउया निवासी अशोक बिश्नोई, हेतराम बिश्नोई, पारवा निवासी नरसीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नरसीराम अपराधिक प्रवृति के लोगों को फोलो करता हैं तथा फोरच्यूनर गाड़ी लेकर घूमता हैं व लोगों में अपराधियों गैंगस्टर के नाम से भय व्याप्त करता है जिससे गिरफ्तार कर फोरच्यूनर गाड़ी जब्त की गई।
n
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, प्रशिक्षु आरपीएस चंदनप्रकाश गुप्ता, एसआई भोलाराम, प्रशिक्षु एसआई वीरचंद, एएसआई ओमप्रकाश यादव, शम्भूसिंह, गोविंदसिंह, सौभाग्यसिंह, सुरेशसिंह, राजूराम, रामावतार, हैड कानि बलवानसिंह, सुरेशकुमार, रामेश्वरलाल, कानि कैलाश बिश्नोई, हेमाराम, सुरेश, गणेशाराम डीआर, महिला कानि निर्मला, कानि पंकज, हरीराम, हरीनाथ, देवाराम, ओमप्रकाश, संजय, पेमाराम, विक्रमसिंह, पवनसिंह, जितेन्द्र बोहरा, पुखराज डीआर, दिनेश, मेघसिंह, आत्माराम, कृष्णकुमार, बलवीर, प्रमोद सीटी आरएएसी, अनिल सीटी आरएसी शामिल रहे।